कानपुर की नई DM नेहा शर्मा आते ही एक्शन मोड में, बोलीं "निष्पक्ष चुनाव कराना होगी प्राथमिकता, सत्ता पक्ष पर भी होगी कार्यवाही"
चुनाव आयोग के निर्देश पर रविवार को जनपद में नवागंतुक जिलाधिकारी नेहा शर्मा(Neha Sharma IAS Kanpur) कोषागार पहुंचकर अपना चार्ज संभाला।

कानपुर,Digital Desk: उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव(UP ELECTIONS 2022) को लेकर अब प्रशासन काफी सख्त हो चुका है। ऐसे में हमने बीते दिनों में कई सारे अधिकारियों का इधर से उधर ट्रांसफर(DM Transfer Kanpur name)होते हुए देखा। कानपुर में भी हुआ जहां पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा(Neha Sharma IAS Kanpur) रविवार को सर्किट हाउस और विकास अधिकारी डॉ जिला अधिकारी अतुल कुमार, सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर सुधीर कुमार के साथ सभी एसडीएम तहसीलदार ने बुके भेंट किया और नई जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कार्यालय में पहुंचकर अपना चार्ज संभाला।
कार्यालय संभालते ही वर्क मोड में Neha Sharma IAS:
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने वर्ष 2010 बैच के आईएएस अफसर हैं, इससे पूर्व ग्रेटर नोएडा अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद पर कार्यरत थी। कार्यालय संभालते समय नेहा शर्मा(Neha Sharma IAS Kanpur on Elections) ने कहा कि, विधानसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संबंध कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
यह भी पढ़े: UP ELECTIONS 2022: सोनभद्र के इन 11 गांव में होगा आखिरी बार चुनाव, जाने क्या है खास वजह
उन्होंने बताया कि मीडिया के मुताबिक कानपुर में निष्पक्षता से आचार संहिता का पालन नहीं किया जा रहा है, इसको लेकर, मैं साफ कह देती हूं कि, निष्पक्ष चुनाव कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। ऐसे में सत्ता पक्ष यह ना सोचे कि, वह बच जाएंगे। अगर उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया तो उनपर पर नियमानुसार कार्रवाई जरूर की जाएगी। इसके साथ ही उन अधिकारियों एवं स्टेटिक टीम पर भी कार्यवाही की जाएगी, जो आचार संहिता का पालन कराने में लापरवाही करते हैं या किसी बात को अनदेखा कर रहे हैं