कपसेठी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चोरी की 2 मोटरसाइकिल के साथ 2 चोर गिरफ्तार

मोबाइल, मोटरसाइकिल तथा पैसे जैसे कई चोरी की घटनाओं को धडल्ले से अंजाम दे रहे थे
 
varanasi news
2 मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार

वाराणसी, डिजिटल डेस्क : कपसेठी पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी। काफी दिनों के लंबे प्रयास के बाद दो ऐसे चोरों को गिरफ्तार किया है जो आए दिन बेखौफ चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी (ग्रामीण) काफी दिनों से ऐसे अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे जो आए दिन लोगों को अपनी चोरी का शिकार बनाते थे और मोबाइल, मोटरसाइकिल तथा पैसे जैसे कई चोरी की घटनाओं को धडल्ले से अंजाम दे रहे थे लेकिन काफी मशक्कत के बाद ये चोर पुलिस की गिरफ्त में भी आए और पुलिस ने इनसे चोरी का माल भी बरामद किया।

कपसेठी पुलिस ने कल यानि मंगलवार को रविशंकर विश्वकर्मा उर्फ मंगरू व निहाल उर्फ झगड़ू को चोरी की 2 मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी (ग्रामीण) और  क्षेत्राधिकारी बड़ागांव वाराणसी के निर्देश पर थाना कपसेठी पुलिस ने दोनों चोरों को मटुका नाला पुलिया के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।