बिहार में शराब की तस्करी करने वाले गिरफ्तार, मिर्ज़ापुर स्टाइल में कालीन के अंदर छुपाई थी 23 लाख़ की शराब
उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर कालीन के डिब्बे के अंदर शराब से भरे ट्रक को पकड़ लिया गया है। यह लोग शराब को कालीन के अंदर छुपा कर ले जाया जा रहे थे, लेकिन पुलिस द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: गुजरात, त्रिपुरा, लक्ष्यदीप, मिजोरम, नागालैंड और बिहार यह सब एक ड्राई स्टेट है। इसका मतलब है कि, यहां पर शराब पर पाबंदी है। ऐसे में शराब पीने वालों को यहां शराब ब्लैक में बेची जाती होगी, जिसकी कीमत ज्यादा होती है। शहर में शराब तस्करी द्वारा लाई जाती है, कई बार यह लोग पकड़े जाते हैं, तो कई बार आसानी से पुलिस को चकमा देकर शहर में शराब ले आते हैं और अंधाधुंध दाम में बेचते हैं।
बिहार में मिर्ज़ापुर स्टाइल:
बिहार में शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए सरकार एक्शन में है। ऐसे में पुलिस शराब तस्करी करने वालों पर पैनी नजर बनाए रखी है। फिलहाल, मिर्ज़ापुर वेब सीरीज स्टाइल में, उत्तर प्रदेश और बिहार के बॉर्डर पर ढेर सारी शराब कालीन से जो कचरा निकलता है, उसके डिब्बे में भरकर लाई जा रही थी।
मदनपुर चेक पोस्ट पर शक के आधार पर पुलिस ने एक ट्रक को जांच के लिए रोका, तो ट्रक में कारपेट का कूड़ा भरा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने जब कालीन के करकट को बाहर निकालो तो सबके होश उड़ गए। ट्रक में कबाड़ के अंदर शराब के कार्टून सजे हुए थे, जिनकी संख्या 582 थी।
मिर्ज़ापुर वेब सिरीज़ से प्रेरणा?
अगर आप सबने मिर्ज़ापुर वेब सीरीज देखी है तो उसमें एक सीन ऐसा है कि, कालीन के अंदर बंदूक प्रदेश एवं प्रदेश के बॉर्डर पार छुपा कर ले जाया जाता हैं। ऐसा ही कुछ इन शराब की तस्करी करने वालों को भी, शायद इसी वेब सीरीज से प्रेरणा मिली होगी, जो यह कालीन के डिब्बों में शराब छुपाकर जा रहे थे। लेकिन इनकी फूटी किस्मत कि, पुलिस द्वारा रंगे हाथ पकड़ लिया गया।
पटना में रद्दी में सैकड़ो कार्टून में शराब बरामद:
फिलहाल तस्करी से संबंधित मामलों में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि इस ट्रक में 582 कार्टून भरकर अंग्रेजी शराब थी। जो संख्या में कुछ 5179 लीटर होगी, अगर कीमत की बात की जाए तो यह लगभग 23 लाख से भी ज्यादा की शराब थी।
जैसे ही पुलिस ने ट्रक वालों को पकड़ा तो कुछ लोग तो ट्रक से कूदकर जंगल में फरार हो गए। ऐसे में पुलिस ने इस बात का पता लगाया है कि, पटना में रद्दी के अंदर ढेर सारी शराब की बोतल बरामद हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर पंजाब नंबर की एक ट्रक जब जांच के लिए विभाग के पास भेजी गई, तो वहां पर ट्रक में रद्दी के बीच सैकड़ों पेटी शराब कार्टून में पाई गई।