Mirzapur News: जिले के लोगों के लिए खुशी की बात, आधार लिंक में प्रदेश का नंबर 1 जिला बना मिर्ज़ापुर

चुनाव आयोग द्वारा संचालित वोटर ID- आधार लिंक की सूची में मिर्ज़ापुर जिले के कुल 14 लाख 57 हजार 931 लोगों के नाम जुड़ चुके हैं, जो कि सम्पूर्ण मतदाताओं के आंकड़े का 77.84 % है 
 
Aadhar Link Mirzapur Uttar Pradesh
ग़ौरतलब है कि कुल 187914 मतदाताओं में से 144920 मतदाताओं ने अपना आधार वोटर ID कार्ड से लिंक करा लिया है 


Mirzapur, Digital Desk: आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए एक जरुरी डॉक्यूमेंट है, जिसका इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है। चुनाव आयोग द्वारा आधार कार्ड को वोटर ID कार्ड से लिंक करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसकी सुविधा अब घर बैठे भी उपलब्ध है, इसी क्रम में कई राज्यों के तमाम लोगों ने आधार कार्ड को वोटर ID कार्ड से लिंक करा लिया है, जिसमें उत्तर प्रदेश का नाम भी शामिल है। 

मिर्ज़ापुर जिले के लिए यह हर्ष की बात है कि मिर्ज़ापुर उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी संख्या में आधार कार्ड को वोटर ID कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) को लिंक करने वाला जिला बन चुका है। मिर्ज़ापुर में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख से भी अधिक है जिसमे से 984009 मतदाता पुरुष एवं 889796 मतदाता महिलाएं हैं तथा 109 मतदाता थर्ड जेंडर हैं, उनमे से कुल 14 लाख 57 हजार 931 मतदाताओं ने अपने आधार कार्ड को मतदाता सूची से लिंक करा लिया है, जो कि जिले के सम्पूर्ण मतदाताओं की संख्या का 77.84 % है। 

वर्तमान एडीएम शिव प्रताप शुक्ला का कहना है कि इसी साल 1-5 जनवरी तक आधार पर अंतिम प्रकाशन किया गया था, जिस अभियान का निर्देशन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशन में किया गया था। उनका कहना है कि इस अभियान के समापन के बाद मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है।