अब रेनुकूट और चोपन रेलवे स्टेशन से मिलेगी राजधानी एक्सप्रेस, पढ़े Train का टाइम

रेणुकूट और चोपन रहने वाले निवासियों के लिए अच्छी खबर है। खबर यह है कि, अब रेणुकूट-चोपन रेलवे स्टेशन से भी राजधानी एक्सप्रेस चलेगी।

 
image source; fab hotels
ऊर्जाधानी के यात्रियों के लिए सप्ताह में एक दिन चलेगी राजधानी एक्सप्रेस।
उत्तर प्रदेश, Digital Desk: नई दिल्ली और राज्य के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस, अब यहां से सीधे ऊर्जाधानी के यात्रियों के लिए रेणुकूट रेलवे स्टेशन से मिल जाया करेगी। राजधानी एक्सप्रेस का रूट में परिवर्तन करते हुए रेणुकूट चोपन रेलवे स्टेशन से न केवल चलने का निर्णय लिया गया है, बल्कि यहां अब राजधानी एक्सप्रेस का स्टॉपेज भी होगा।

क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज एवं सदस्य एसके गौतम ने बताया कि रेल मंत्रालय ने रांची से नई दिल्ली तक चलने वाली ट्रेन नंबर 12453 अप और 12454 राजधानी एक्सप्रेस को सप्ताह में 1 दिन चुनार-चोपन होकर चलने का निर्णय लिया है। 24 नवंबर को इस सिलसिले में रेलवे बोर्ड इस बात का पत्र भी जारी किया है, रेलवे अधिकारियों की तरफ से जारी पत्र के अनुसार 27 नवंबर शनिवार को न्यू दिल्ली से ट्रेन चलेगी और फिर कानपुर, प्रयागराज, चोपन, रेनुकूट, गढ़वा रोड, डाल्टनगंज बरवाडीह से होकर चलेगी और ऑपरेशनल स्टॉपेज भी इन स्टेशनों पर ही होगा।

अंत में यह ट्रेन टोरी-लोहरदगा होते हुए रांची पहुंचेगी, इसी तरह 28 नवंबर रविवार को रांची से यह ट्रेन निकलेगी और ठीक उल्टे स्टॉपेज लेते हुए दिल्ली वापस जाएगी। केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव और केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 27 नवंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे।

कंपनी को राहत:

समिति सदस्यों के मुताबिक इस ट्रेन का ठहराव जो चोपन-रेणुकूट स्टेशन पर होगा। जिससे ऊर्जांचल क्षेत्र यानी कि सिंगरौली व सोनभद्र की शक्ति नगर के रेल यात्रियों को काफी राहत मिल जाएगी, क्योंकि वह इस ट्रेन को पकड़ सकेंगे। दरअसल बात यह है कि यहां एनटीपीसी व एनसीएल सहित अन्य कंपनियों के अधिकारी आए दिन दिल्ली से रुख़ लेते हैं, ऐसे में उनके लिए इस ट्रेन से बड़ी राहत मिलेगी।

फिलहाल यह Train सप्ताह में एक बार चलेगी, शानिवार और रविवार।