प्रदेश में कोरोना टीकाकरण के बदले नियम, जानें किस दिन लगेगा वैक्सीन

लखनऊ, अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो और आपने कोरोना वैक्सीन की पहली डोल ले लगी है तो यह आपके लिए ही है। जी हां उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन की नियमों में कुछ बदलाव किए है जिन्हें आपका जानना बेहद जरूरी है।
जी हां नए बदलाव के अनुसार अब प्रदेश में शनिवार को सिर्फ कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। इसके साथ ही ये भी जान लें कि इसमें सुबह नौ बजे से 11 बजे तक स्लॉट बुक करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
इसके बाद जिन्होंने बुकिंग नहीं की है, उनका भी टीकाकरण किया जाएगा।
टीकाकरण में किए गए बदलाव की वजह यह है कि प्रदेश में अगस्त माह में दूसरी डोज लेने वालों की संख्या अधिक है और ऐसे में बूथ पर भीड़ नियंत्रण के लिए राज्य सरकार की तरफ से नई रणनीति तैयार की गई है जो कि कोरोना पर काबू पाने का एकमात्र उपाय है।
शनिवार का दिन कोरोना टीके की दूसरी डोज देने के लिए आरक्षित किया जाए: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) August 11, 2021
सोमवार से शुक्रवार को पहली डोज के साथ ही दूसरी डोज भी लगाई जाएगी, लेकिन शनिवार को पहली डोज का टीकाकरण नहीं होगा। इस दिन सिर्फ दूसरी डोज वालों का ही टीकाकरण किया जाएगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 50 लाख से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं, जिसमें चार करोड़ 64 लाख से अधिक लोगों ने पहली डोज ली है।
इसके साथ ही प्रदेश के 63 जिलों में एक भी कोरोना मरीज नहीं है और 12 जिलों में इकाई की संख्या में कोरोना के नए मरीज मिले हैं।