अब बच्चों के स्कूल यूनिफार्म खुद खरीदेंगे अभिभावक, सरकार भेजेगी पैसे, CM Yogi का एलान

Yogi सरकार द्वारा एक और फैसला लिया गया है कि, अब बच्चों के अभिभावक उनके स्कूल के सभी सामानों को खरीदेंगे और बाद में सरकार उनके बैंक अकाउंट में पैसे भेज दिया करेगी।

 
self

बच्चो के पेरेंट्स खरीदेंगे यूनिफॉर्म सरकार भेजेगी पैसे।

Digital Desk: Uttar Pradesh के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार निशुल्क, स्वेटर, यूनिफॉर्म जूता-मोजा, स्कूल बैग उपलब्ध कराती है। लेकिन अब राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है कि वे वस्तुएं बच्चों के अभिभावक खुद खरीदेंगे एवं सरकार Direct Benefit Transfer के माध्यम से उनके अकाउंट में पैसे भेज दिया करेगी। सरकार के इस प्रस्ताव को शुक्रवार को कैबिनेट द्वारा मंजूरी भी दे दी गई है।

Chief Minister Yogi Adityanath के अध्यक्षता में इस बैठक में कई सारे महत्वपूर्ण निर्णय लिया गए। State Government के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 1 से 8 तक के 1.6 करोड़ बच्चों को सरकार स्वयं यूनिफॉर्म,स्वेटर, जूते-मोजे और स्कूल बैग नहीं देगी, बल्कि इन्हें खरीदने के लिए डायरेक्ट उन्हें पैसे भेज दिया करेगी।

Yogi Sarkar के इस कार्य हेतु 1800 करोड़ रुपये का Fund भी पास कर दिया है। जिसमें Direct Benefit के तहत सब बच्चो के account में एक सामान्य धनराशि भेज दी जाएगी।

हर बच्चे के अभिभावक के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर किया जाएगा जिसके अनुसार वह अपने पसंद से इन चीजों को खरीद सकेंगे।