अब 10 नहीं 30 रुपये में मिलेगा रेलवे प्लेटफार्म का टिकट

लखनऊ, डिजिटल डेस्क: उत्तर रेलवे ने रेलवे प्लेटफार्म के टिकट का रेट बढ़ाने का फैसला किया है। जिसके लिए प्लेफार्म टिकट के नए रेट जारी भी कर दिए है। जिसके मुताबिक अब प्लेफार्म टिकट 30 रूपये में मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक सोमवार रात 12 बजे से ही टिकट का रेट बढ़ा दिय़ा गया है। अब यात्री प्लेटफार्म टिकट के लिए 10 रुपये नहीं बल्कि 30 रुपये देंगे। रेलवे प्लेटफार्म टिकट की नई दरें आज से 31 दिसंबर तक चारबाग रेलवे स्टेशन समेत मंडल के अन्य स्टेशनों पर लागू रहेगी।
बता दें कि देश में कोविड -19 के प्रकोप को देखते हुए यह फैसला लिया गया है, इसके पहले पहले दो अगस्त 2021 को प्लेटफार्म टिकट 10 रुपये किया था लेकिन जैसा कि देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है
लेकिन जनता की लापरवाही भी यह व्यक्त कर रही है कि वे आने वाली खतरें को अनदेखा कर रहे है। रेलवे स्टेशन पर लोगों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए प्लेटफार्म टिकट 30 रुपये किया गया है।