चर्चा का विषय बने हुए है OP RAJBHAR, जानिए गठबंधन को लेकर क्या दिया बड़ा बयान

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर(OP RAJBHAR) ने कहा कि भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर के साथ हर हाल में गठबंधन करना चाहते हैं, चाहे उन्हें अपने कोटे की टिकट ही क्यों न देनी पड़े।

 
image: news18

ओमप्रकाश राजभर ने दिया बड़ा बयान।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के साथ हर हाल में गठबंधन करना चाहते हैं। अगर इसके लिए उन्हें अपने कोटे की टिकट देनी पड़ी, तो वह जरूर दे देंगे। 2 दिन पहले आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, उनकी पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं हो सकता, क्योंकि उनके बीच वार्तालाप हुई लेकिन बात कुछ बनी नहीं।

विस्तार:

सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर(OP RAJBHAR) ने कहा कि भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर(Chandrashekhar) के साथ हर हाल में गठबंधन करना चाहते हैं, चाहे उन्हें अपने कोटे की टिकट ही क्यों न देनी पड़े। इसके बाद समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुके ओमप्रकाश राजभर ने इस पर बड़ा बयान दिया। दरअसल प्रदेश में समाजवादी पार्टी(samajwadi party), भारतीय जनता पार्टी(bhartiya janta party) के खिलाफ मोर्चा बना रही है और अभी तक इस मोर्चे में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, पीपुल्स पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल, अपना दल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी, अपना दल टीएमसी शामिल हो चुकी है।

चंद्रशेकर ने लगाया विराम:

दरअसल कई दिनों से भीम आर्मी(bheem party) के प्रयोग और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव(Akhilesh Yadav) के बीच मुलाकात हुई। गठबंधन की सीट को बंटवारा करने हेतु दोनों के बीच बात हुई, लेकिन जब दोनों दोनों के बीच सहमति नहीं बनी। तो शनिवार को इस पर चंद्रशेखर ने बयान देते हुए कहा कि, उनके बीच गठबंधन नहीं हो सका, क्योंकि बात नहीं बनी। जिसके बाद अखिलेश यादव के सहयोगी ओमप्रकाश राजभर ने चंद्रशेखर की सीटें देने की बात कही है।