अंतर्जनपदीय लूटेरा हिस्ट्रीशीटर गोलू यादव उर्फ सुदीप उर्फ संदीप को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी के कब्जे से एक देशी तमन्चा .315 बोर, एक फायर शुदा खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक फायर शुदा मिस कारतूस .315 बोर व एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गयी
 
हिस्ट्रीशीटर गोलू यादव उर्फ सुदीप उर्फ संदीप को पुलिस ने  किया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा बताया गया यह एक शातिर किस्म का अंतर्जनपदीय लूटेरा गैंग का लीडर है जो लूट, चोरी जैसे संगीन अपराध कारित करने का अभ्यस्त अपराधी है। जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों पर 44 मुकदमें पंजीकृत हैं

वाराणसी(रोहनिया ): आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही तथा आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी(ग्रामीण) के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी के पर्यवेक्षण में थाना रोहनियाँ पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र के दौरान 17 जनवरी को सूचना पर चन्द्रिका विहार कालोनी तिराहे से पुलिस मुठभेड़ में रोहनिया पुलिस टीम द्वारा घेर घारकर एक बारगी दबिश देते हुए पकड़ लिया गया।

पकड़े गये व्यक्ति के दाहीने हाथ में तमंचा .315 बोर था कब्जा में लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुदीप यादव उर्फ संदीप उर्फ गोलू यादव पुत्र शम्भू यादव निवासी ग्राम गोशाईपुर (बेटावर) थाना रोहनियाँ जनपद वाराणसी उम्र 25 वर्ष बताया। बरामद मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर रंग काला जिस पर पीछे नम्बर  प्लेट नहीं है जाँच से ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 519/21 धारा 379 बनाम अज्ञात पंजीकृत है।

पकड़े गये व्यक्ति गोलू यादव उपरोक्त के सम्बन्ध में जानकारी किया गया तो ज्ञात हुआ कि यह एक शातिर किस्म का अंतर्जनपदीय लूटेरा गैंग का लीडर है जो लूट, चोरी जैसे संगीन अपराध कारित करने का अभ्यस्त अपराधी है। जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों पर 44 मुकदमें पंजीकृत हैं व निगरानी हेतु थाना रोहनिया द्वारा पूर्व में हिस्ट्रीशीटर की कार्यवाही की गयी है । कब्जे से बरामद एक देशी तमन्चा .315 बोर, एक अदद फायर शुदा खोखा कारतूस .315 बोर तथा एक अदद फायर शुदा मिस कारतूस .315 बोर व एक अदद चोरी की मोटर साइकिल। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी, उ0नि0 सत्येन्द्र कुमार यादव, उ0नि0 कमलभूषण राय, का0 जितेन्द्र कुमार यादव, का0 सुधीर कुमार भारती, का0 धीरेन्द्र प्रताप थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी ग्रामीण।