Prayagraj: छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले मामले में पुलिस कर्मियों पर बढ़ी मुसीबत, एसएसपी ने 6 को किया निलंबित
प्रयागराज में रेलवे की एनटीपीसी(NTPC RESULT 2021) भर्ती परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए, छात्रों ने मंगलवार को जमकर हंगामा कर दिया।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: प्रयागराज में रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा(NTPC RESULT 2021) के परिणाम को लेकर गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए, ट्रेन रोककर छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद अभ्यर्थियों पर जमकर लाठीचार्ज भी हुआ। जिसके बाद एसएसपी ने 6 पुलिसकर्मियों(6 policeman suspended) को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आर्डर दे दिए हैं, मामले तूल पकड़ने लगा तो एसएसपी ने भी कार्यवाही की।
विस्तार:
एसएसपी अजय कुमार ने प्रयागराज(Prayagraj news) में उन इलाकों पर जहां पर लाखों एवं हजारों की संख्या में छात्र रहते हैं। वहां पर जाकर सभी छात्रों को वृत्त किया गया। सभी मामले में निष्पक्ष कार्यवाही का भरोसा दिया गया है। साथ ही यह भी कहा गया कि छात्र शरारती और खुराफाती तत्वों के बहकावे में ना आएं। शरारती तत्वों पर पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। इसीलिए छात्र अपने ऊपर कोई मुसीबत ना आने दें और कानून को हाथ में ना लें।
आपको बता दें कि प्रयागराज में रेलवे की एनटीपीसी(NTPC result controversy) भर्ती परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्रों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद जुलूस निकले और पुलिस के लाठी चार्ज करने पर उन्होंने पथराव भी किया। पुलिस नकेओ फिर घेराबंदी कर उनके लॉज में घुसना पड़ा और उनकी पिटाई भी की।
यह भी पढ़े: Mirzapur News : स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
यह हुए ससपेंड:
• आईएनएस राकेश भारती
• एसआई शैलेंद्र यादव
• एसआई कपिल कुमार चहल
• आरक्षी मोहम्मद आरिफ
• आरक्षी अच्छेलाल
• आरक्षी दुर्वेश कुमार