कोविड प्रोटोकॉल के साथ दिल्ली में आयोजित होगा रामलीला, जाने किसे मिलेगी देखने की अनुमति

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क: कोरोना महामारी के बीच दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में इस बार रामलीला के आयोजन का फैसला लिया है। रामलीला महासंघ के महासचिव अर्जुन कुमार ने जानकारी देते बताया कि 60 समितियों के सदस्यों ने बैठक की जिसके बाद रामलीला आयोजित करने का फैसला लिया गया।
जानकारी के मुताबिक डीडीए, नगर निगम और दूसरे ग्राउंड की बुकिंग रामलीला आयोजन के लिए खोल दी गई है। हालांकि रामलीला के दौरान स्टॉल लगाने की अनुमति नही दी दी गई है। इसके साथ ही इस दौरान कोविड- 19 के सभी नियमों को सख्ती से पालन करना होगा। इतना ही नही ऐसे लोग जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें रामलीला देखने के लिए एंट्री नहीं मिलेगी।
इसके साथ ही रामलीला में भाग लेने वाले कलाकार, आम आदमी, दर्शक, स्टाफ सभी लोगों को कोरोना की दोनों वैक्सीन का लगा बेहद आवश्यक है इसके बीना किसी को भी रामलीला देखने और इस कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति नही दी जाएगी। रामलीला के दौरान सुरक्षा के लिए 50 सीसीटीवी कैमरे को लगाएं जाएंगे।
बता दें कि रामलीला में भाग लेने के लिए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मुंबई से बड़े कलाकारों को बुलाया जाएगा जिसमें अर्जुन मेघवाल, लोक गायक की भूमिका निभाएंगे।
गौरतलब है कि वर्तमान समय में राजधानी दिल्ली में भी कोरोना से काफी राहत मिल रही है। जहां एक तरफ कोरोना के दैनिक मामलों से कम हो रहे है तो वहीं राजधानी में कोविड से होने वाली मौतें भी नगण्य है। जिसे देखते हुए ही राज्य सरकार ने रामलीला के आयोजन का फैसला किया।