Uttar Pradesh Viral: शादी के बीच धर्म बना रोड़ा, चाची ने बोला "मुस्लिम बनो नहीं तो भिजवा दूंगी जेल"

बरेली में सचिन नाम के लड़के के परिवार के जुड़े लोगों का आरोप है कि, महिला थाने की पुलिस कर्मी के मिलीभगत से लड़के पर दबाव बनाया जा रहा है और उसके परिवार के दर्जनों सदस्यों से मुलाकात कराई जा रही है।

 
image: news nation
दूसरे संप्रदाय की लड़की से प्रेम विवाह करना युवक को पड़ा भारी।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: दूसरे संप्रदाय की लड़की से प्रेम विवाह करना उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले सचिन को अब बहुत भारी पड़ रहा है। क्योंकि सचिन पर धर्म परिवर्तन(Conversion) का दबाव बनाया जा रहा है। सचिन के मुताबिक फोन करके उससे कहा गया कि, तुम मुसलमान बन जाओ और तुम्हारा निकाह(love jihaad) करा दिया जाएगा। सचिन को इस बात की धमकी भी दी गई कि अगर तुम नहीं माने तो जेल जाने के लिए तैयार हो जाओ। वैसे इस फोन कॉल का ऑडियो भी वायरल हुआ है। लेकिन मिर्ज़ापुर ऑफिशियल इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पूरी घटना:

जानकारी के मुताबिक बरेली(bareilly) कैंट के रहने वाले सचिन का इसी इलाके की एक लड़की से प्रेम संबंध(love relationship)चल रहा था और 10 जनवरी को दोनों ने घर से भागकर एक मंदिर में शादी कर ली। 12 जनवरी को लड़की ने खुद को बालिक बताया और उसका एक वीडियो वायरल हो गया। जिसमें उसने कहा कि उसे हिंदू धर्म में आस्था है और उसने अपना नाम बदलकर ज्योति रख लिया है। वह इसके बाद लड़की की चाची ने उसे नाबालिक बताते हुए सचिन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गुरुवार को लड़की खुद पुलिस के पास पहुंची और खुद को बालिग बताते हुए खुद की मर्जी से सचिन के साथ रहने की बात कह दी लड़की ने बताया कि, उसने सचिन से शादी कर ली है और वह बालिक है, तो इसमें कोई उसका कुछ नहीं कर सकता। फिलहाल पुलिस की नजरिए से लड़की की उम्र पर एक संदेह हो रहा है, जिस पर उसे अभी थाने में ही रखा गया है।

पुलिस की बात:

पुलिस ने शनिवार को लड़की का मेडिकल कराना चाहा, जिसके बाद लड़की ने मेडिकल कराने से मना कर दिया और बताया कि वह बालिक है, इसलिए वह टेस्ट नहीं कराएगी। लड़की ने कोर्ट में बयान से पहले उसका एक ऑडियो वायरल हो गया। जिसमें लड़की की मां ने सचिन से कहा कि वह धर्म बदलकर मुसलमान बन जाए, तो वह लड़की के साथ उसका निकाह करवा देंगी।

मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सचिन के परिजनों का कहना है कि, लड़की की चाची ने सचिन को फोन किया और कहा की लड़की नाबालिक है। इसलिए तुम्हें जेल जाना पड़ेगा जबकि सचिन का यह कहना है कि, लड़की आधार कार्ड के मुताबिक है। लड़की की चाची ने कहा कि लड़की को घर लौट आने के लिए कहो और कुछ दिन बाद मुस्लिम धर्म में परिवर्तन करा कर, एक दूसरे से निकाह कर लो।

वहीं सचिन के परिजनों ने भी लड़की वालों पर मुकदमा दर्ज कराया है कि, लड़की की चाची उसे धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर कर रही है और धमकी दे रही है।