Schools Closed in Uttar Pradesh: 6 फरवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, ऑनलाइन कक्षाएं रहेंगी जारी
उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामले को देखते हुए प्रदेश में सभी स्कूल और कॉलेज को 6 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। लेकिन इस दौरान ऑनलाइन क्लास की प्रक्रिया चलती रहेगी।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते अब गृह विभाग ने स्कूल और कॉलेज में 6 फरवरी तक के लिए संपूर्ण रूप से बंद(Schools Closed in Uttar Pradesh News) करने का आदेश दे दिया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज 6 फरवरी तक बंद रहेंगे। लेकिन इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेंगी पहले सरकार ने 30 जनवरी तक शिक्षण संस्थाओं को बंद करने का आदेश दिया था। अवनीश अवस्थी ने बताया कि 15 फरवरी तक स्कूल बंद रहने की बात गलत है, जबकि स्कूल केवल 6 फरवरी तक ही बंद रहेंगे।
विस्तार:
उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के अलावा भारत में कोरोना के मामले में वृद्धि होने के कारण कई राज्यों ने जनवरी के अंत तक स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया है। कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों की आगामी बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए, ऑफलाइन क्लासेस में उन्हें शामिल होने की अनुमति दे दी गई थी। राज्य सरकार ने अब स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है। 15 से 18 वर्ष के लिए 3 जनवरी से शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण(Covid Vaccination) अभियान अभी जारी रहेगा।
कोरोना के मामले:
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को 24 घंटे में संक्रमण के 7907 मामले सामने आए। इस दौरान 14 लोगों की मौत भी हो गई है। वही 14993 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब भी सक्रिय मामले 65000 के आसपास है, जिसमें से 63000 मरीज होम आइसोलेशन में है और 1300 से कम मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 4.54 परसेंट है।