सीनियर सिटीजन को एफडी पर मिल रहा 6.30 फीसदी तक ब्याज, ऐसे उठाएं लाभ

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क। सीनियर सिटीजन को फाइनेंशियल रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार कई बचत योजनाएं चलाती है। इनमें कई ऐसी योजनाएं हैं जिनमें सीनियर सिटीजन को बेहतर रिटर्न मिलता है। इनमें निश्चित राशि निवेश करके ब्याज से कमाई की जा सकती है और वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के कई बैंक वरिष्ठ नागरिकों को स्पेशल एफडी स्कीम ऑफर कर रहे हैं। इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को तय अवधि वाले एफडी पर ज्यादा दर से ब्याज मिलता है। लेकिन बता दें कि तय डेडलाइन तक ही इसमें निवेश करने से इसका लाभ मिलता है।
भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम को लॉन्च किया था। इन बैंकों ने सीनियर सिटीजंस स्पेशल एफडी स्कीम की अवधि को 30 सितंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है और आईसीआईसीआई बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए अपने खास एफडी स्कीम की मियाद 07 अक्टूबर 2021 तक के लिए बढ़ा दी है।अगर कोई वरिष्ठ नागरिक इसमें तय डेडलाइन से पहले 5 साल या इससे ज्यादा समय के लिए निवेश करता है तो उन्हें ज्यादा ब्याज लाभ मिल सकता है।
देश के इस सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम का नाम – We Care – रखा है, जिसपर 30 बेसिस प्वॉइंट यानर 0.30 फीसदी ज्यादा दर से ब्याज मिलता है। यह ब्याज 5 साल या इससे ज्यादा अवधि के लिए कराए जाने वाले एफडी पर मिलेगा।आईसीआईसीआई बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए इस स्पेशल एफडी स्कीम का नाम – ICICI Bank Golden Years FD scheme रखा है। आईसीआईसीआई बैंक इस स्कीम के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 0.80 फीसदी की ज्यादा दर से ब्याज ऑफर कर रहा है।
एचडीएफसी बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल एफडी स्कीम का नाम ‘एचडीएफसी सीनियर सिटीजन केयर’ है। इस स्कीम पर वरिष्ठ नागरिकों को 0.75 फीसदी की ज्यादा दर पर ब्याज मिलता है। अगर कोई वरिष्ठ नागरिक एचडीएफसी बैंक में इस ऑफर को चुनता है तो उन्हें 6.25 फीसदी की सालाना दर से ब्याज मिलेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा अपने वरिष्ठ नागरिकों को इस स्कीम के तहत 100 बेसिस प्वॉइंट ज्यादा दर पर ब्याज दे रहा है। अगर इस स्कीम के तहत कोई वरष्ठि नागरिक 5 से 10 साल तक के लिए एफडी कराता है तो उन्हें कुल 6.25 फीसदी की सालाना दर से ब्याज मिलेगा।