सोनभद्र क्राइम ब्रांच ने किया बंगाल के अंतरप्रांतीय चोर गैंग को गिरफ़्तार, पुलिस पर चलाई थी गोलियाँ
सोनभद्र क्राइम ब्रांच और घोरावल पुलिस ने अंतर प्रांतीय चोर गैंग को पकड़कर पर्दाफाश किया।

सोनभद्र, Digital Desk: तीन अंतरप्रांतीय जिनके द्वारा रोजाना लाखों रुपए की लूट की गई थी। यह गैंग के तीनों सदस्य ऑनलाइन फ्रॉड करके लाखों रुपए, अपने अंदर ऐंठ लेते थे। लेकिन पुलिस को इनकी काफी लंबे समय से तलाश थी, ऐसे में सोनभद्र क्राइम ब्रांच, घोरावल पुलिस टीम और इनके बीच लंबी चली मुठभेड़ के बाद अंतरराष्ट्रीय गिरोह और टप्पेबाज गिरोह के तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
पुलिस और चोरों में मुठभेड़:
पुलिस को उनके मुखबिर द्वारा पता चला है कि यह तीनों चोर सदस्य काले रंग की पल्सर पर अवैध असलहा के साथ अपराध करने की फिराक में मड़िहान से घोरावल की तरफ जा रहे थे। इस बात की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के लिए अपराध शाखा की स्वाट टीम, एसओजी, सविलियन स्टीम और थाना घोरावल के संयुक्त टीम का गठन किया।
पुलिस टीम मुखबिर को लेकर उसी सड़क पर पहाड़ी स्थित हनुमान मंदिर के पास पहुंची, तो कुछ देर बाद एक काली रंग की पल्सर से 3 लोग आते हुए पुलिस को दिखाई दिया। मुखबिर ने उन तीनों लोगों की शिनाख्त की, उसके बाद पल्सर गाड़ी को घेरकर पकड़ने के लिए पुलिस ने प्रयास किया। जिसमें एक व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर तमंचे से फायर किया गया, लेकिन अंततः पुलिस टीम को सफलता मिली और उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया।
नई तकनीक से करते थे घपलेबाज़ी:
यह तीनों सदस्य नई तकनीक से घटना को अंजाम देते थे और लूट के पैसे को एटीएम फोन पर या ग्राहक सेवा केंद्र से ट्रांसफर करते थे। अब तक इनके खाते में लगभग 25 लाख़ रुपए से ज्यादा का भी ट्रांजैक्शन हो चुका है। रॉबर्ट्सगंज के 10 दिसंबर को पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से अयूब अहमद ने अपने पिता के पीएनबी बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए गए थे, तो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके स्कूटी की डिक्की में रखे ₹2 लाख़ निकाल लिए गए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी, इसी घटना की सूचना के बाद पुलिस टीम कार्यवाही में जुट गई थी। जब पुलिस टीम ने इस गिरोह को गिरफ्तार किया तो इनके पास लगभग ₹55000 कैश, दो असलहा और एक चोरी की पलसर मोटरसाइकिल बरामद हुए। बताया गया कि यह तीनों अंतर प्रांतीय लुटेरे हैं, जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। यह लोग असम, बिहार, झारखंड और यूपी से लूटने की घटना को अंजाम देते हैं।
पुलिस ने जब पूछताछ के दौरान सख्ती दिखाई, तो इन लोगों ने बोला कि उन्होंने ही स्कूटी के डिग्गी में से 2 लाख़ निकाले थे और पैसा लूटने के बाद अपने परिजनों के खाते में जमा कर दिए थे।