Sonbhadra: म्योरपुर में कम नहीं हो रहा है मौत का सिलसिला, बढ़ते बुखार के कारण मृतकों की संख्या हुई 19
बुखार के कारण मरते हुए लोगों को देखकर म्योरपुर ब्लाक में खौफ बढ़ता जा रहा है। ऐसे में कांग्रेसी नेताओं में हेल्थ इंस्पेक्टर पर कार्रवाई करने की मांग की है।

बुखार के कारण मरने वालों की संख्या पहुंची 19।
सनभद्र, Digital Desk: म्योरपुर ब्लाक में बुखार के कारण मौत का तांडव हो रहा है। मंगलवार को देर रात एक और मासूम बच्चा जिसका नाम अंकुश था, उसकी भी जिला अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई।
यहां पर बुखार के कारण मरने वालों की संख्या भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। बुखार के कारण मरने वालों की संख्या अब कुल 19 हो गई है। जिसके बाद यहां के लोग काफी अलर्ट हो गए हैं, तेज बुखार का कारण मलेरिया बताया जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां हर पांचवां मरीज मलेरिया से पीड़ित है। ब्लड टेस्ट के अनुसार मलेरिया के कारण यहां पर बुखार के कारण खौफ का माहौल है। बीते दिनों मलेरिया के लिए 132 लोगों की जांच हुई, जिसमें 22 लोग पॉजिटिव पाए गए। ज्यादातर मरीज मलेरिया के सबसे खतरनाक स्वरूप पीएफ से पीड़ित बताए जा रहे हैं।
कांग्रेस का विरोध:
अब मृतकों की संख्या 19 हो गई है। जिसपर कांग्रेसी लगातार भड़कते हुए नजर आ रहे हैं और स्वास्थ्य के मामले में लापरवाही को देखते हुए अपनी नाराजगी जता रहे हैं। कांग्रेसियों ने तो म्योरपुर मलेरिया निरीक्षक सहित अन्य लोगों को बढ़ते हुए बुखार की बीमारी का दोषी ठहराया गया है और इन पर तुरंत कार्यवाही करने की भी मांग की है।
कांग्रेस के साथ-साथ ऑल इंडिया पीपल फ्रंट के भी लोगों ने लगातार मौतों के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है। सेहत के मामले में लापरवाही बरतना अच्छी बात नहीं है, मरने वाले लोगों के लिए मुआवजा दिए जाने की मांग की जा रही है। लापरवाही को लेकर दुद्धी एसडीएम राजेश कुमार की तरफ से सौंपी गई रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए, डीएम टीके शिबू ने संबंधित लोगों से जवाब तलब कर लिया है। वही मगरा गांव में जहां बुखार का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वहां पर 24 घंटा कैम्प साफ-सफाई, तत्काल शुद्ध पानी की व्यवस्था के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।