Sonbhadra News : पेट्रोल पम्पों पर तेल भरवाकर बिना पैसे दिये भाग जाने वाले 4 अभियुक्त अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार
पेट्रोल पम्पों पर तेल भरवाकर बिना पैसे दिये भाग जाने वाले 4 अभियुक्त को अवैध शस्त्र के साथ थाना राबर्टसगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक देशी तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस, 2 चाकू , 4 एंड्रायड मोबाइल फोन व 1 जरिकेन में चोरी का 20 लीटर डीजल बरामद किया गया
सोनभद्र: पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज, उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी कस्बा राबर्ट्सगंज व उपनिरीक्षक बृजेश कुमार दूबे अपने हमराही विजय शंकर यादव, कृष्ण कुमार सिंह, कौशलेश सिंह, राघवेन्द्र सिंह, अल्पित सोनकर के साथ गश्त पर निकले थे।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विभिन्न पेट्रोल पम्पों से तेल भरवाकर बिना पैसे दिए भाग जाने वाले गिरोह के 04 सदस्य हिन्दुआरी ओवर ब्रिज के नीचे हिनौता जाने वाले मार्ग पर डीजल लेकर कहीं अन्यत्र बेचने के फिराक में है। मौके पर पुलिस टीम द्वारा उक्त गाडी की घेरा बन्दी कर आड़ लेकर धीरे धीरे आगे बढ़ रहे थे कि पुलिस की आहट को महसूस कर गाड़ी में बैठे व्यक्तियों ने हिनौता गांव की तरफ भागने लगे।
पीछा किया गया तो एक व्यक्ति ने पुलिस बल पर लक्ष्य साधकर जान से मारने की नियत से फायर किया, पुलिस टीम द्वारा घेर कर पकड़ लिया फायर करने वाले व्यक्ति सहित 4 अभियुक्तों अंकित चौबे पुत्र शशांक शेखर चौबे निवासी चौबेपुर थाना मड़िहान मिर्ज़ापुर, आकर्षित पाण्डेय उर्फ गोलू पुत्र बाबूलाल पाण्डेय निवासी परासी पाण्डेय थाना राबर्ट्सगंज, सुनिल पाण्डेय पुत्र रमाशंकर देव पाण्डेय निवासी परासी पाण्डेय, अनिल कुमार पुत्र हिरालाल निवासी परासी पाण्डेय सोनभद्र को समय करीब 6:15 पर गिरफ्तार कर लिया गया|
कब्जे से बोलेरों वाहन, एक देशी तमंचा 315 बोर व जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस, 2 चाकू , 4 एंड्रायड मोबाइल फोन व 1 जरिकेन में चोरी का 20 लीटर डीजल बरामद किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया। सराहनीय कार्य को करने वाले पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।