Samajwadi Party नेता द्वारा हिंदुओ को धमकी Adnan Khan बोले "औकात में रहो, आने दो Akhilesh Yadav भैया को"

Samajwadi Party नेता Adnan Khan ने खुलेआम हिंदुओं एवं हिंदू औरतों से जुड़ी आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। इसके बाद Bhartiya Janta Party ने अदनान और समाजवादी पार्टी को आड़े हाथ लिया।

 
IMAGE SOURCE : OP INDIA
औकात में रहो, आने दो Akhilesh Yadav भइया को।

Ambedkarnagar, Digital Desk: समाजवादी पार्टी(Samajwadi Party) के नेता अदनान खान ने खुलेआम हिंदुओं(hindus) को औकात में रहने की हिदायत दी उसके बाद उन्होंने हिंदू औरतों पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने अदनान और समाजवादी पार्टी को आड़े हाथ लिया।


BJP के आईटी सेल इंचार्ज अमित मालवीय ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया। अमित वालिया ने ट्वीट करके लिखा

"सपा युथ विंग का टांडा विधानसभा, अंबेडकर नगर का अध्यक्ष अदनान खान खुलेआम अखिलेश यादव की सरकार आने का हिंदुओं को डर दिखा रहा है, अखिलेश यादव सत्ता से कोसों दूर है, तो भी उनके कार्यकर्ता हिंदू महिलाओं को अपने हरम में रहने के सपने देख रहा ,यही गुंडागर्दी और अराजकता सपा का चरित्र है"

 

इस खबर को लेकर अन्य किसी बड़े चेहरे का कोई बयान सामने नहीं आया। फिलहाल इस विषय पर अंबेडकर नगर पुलिस ने संदर्भित प्रकरण के संबंध में थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।