Varanasi News: प्रदेश में बदमाशों का क़हर ट्रक ड्राइवर पर बंदूक का प्रयोग, फिर लूट ले गए सारा सामान

उत्तर प्रदेश में एक बाइक सवार गैंग ने रात के समय ट्रक ड्राइवर को रास्ते में लूट लिया और मार मार कर उन्हें घायल भी कर दिया।

 
image source:  amar ujala
पिस्तौल के पिछले हिस्से से सर पर वार।
उत्तर प्रदेश, Digital Desk: ट्रक सवारों का काम रात में शुरू होता है, दिन के समय शहर में इतना ज्यादा ट्रैफिक होता है कि, सरकार ने भी ट्रक ड्राइवरों को रात में ट्रक चलाने की अनुमति दी है। ऐसे में भारी समान ट्रक में लोड करके यह ट्रक ड्राइवर एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं। कभी-कभी ट्रक ड्राइवर की वजह से, तो कभी ट्रक ड्राइवरों के साथ कोई घटना हो जाती है। ऐसा ही घटना उत्तर प्रदेश में आजकल सुनने को मिल रही है।

क्या है मामला:

दरअसल, यह ट्रक ड्राइवर तो आजमगढ़ से ताल्लुख़ रखने वाले है, लेकिन इनके साथ लूटपाट की घटना वाराणसी में हुई। बदमाशों ने पिस्टल से ट्रक ड्राइवर को धमकाया, 4000 रुपये कैश और उनका मोबाइल लूटकर ले गए। आजमगढ़ के मालिक मनोज यादव की गाड़ी को लेकर ड्राइवर राजेश यादव और खलासी पंकज मिर्ज़ापुर गए थे। शनिवार को मिर्ज़ापुर से गिट्टी लोड कर, वह वापस आजमगढ़ जा रहे थे। तभी अचानक लोहता के पास उनका ट्रक खराब हो गया, जिसके बाद चालक और खलासी ट्रक को सही करने के प्रयास में जुट गए।

तभी अचानक सफेद रंग की अपाचे बाइक से यह तीन बदमाश आए और गाड़ी का गेट पीटने लगे। दोनों बदमाशों को देखकर डर गए और गेट नहीं खोलने पर बदमाशों ने पिस्टल से शीशे पर फायरिंग की और गेट जबरदस्ती खोलवाया। गेट जब खोला तो बदमाशों ने पिस्टल के पिछले हिस्से से, उन्हें सर पर मार कर घायल कर दिया। बदमाशों ने उन्हें जमकर पीटा ₹4000 रुपये कैश और मोबाइल लूट कर भाग गए।

अगली सुबह पुलिस को इसकी खबर लगी, तो पुलिस ने 3 अज्ञातो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस को जानकारी एक स्थानीय नेता ने दी थी, फिलहाल ट्रक ड्राइवरों का उपचार करा दिया गया है। ट्रक ड्राइवर ने बताया कि, बाइक गैंग ने जमकर उन्हें पीटा और फिर उनका सामान लेकर भाग गए। पुलिस आगे की तहकीकात में जुटी है।