Uttar Pradesh के Government School की दुर्दशा खराब, खर्राटे मार रहे अध्यापक-बच्चे काट रहे है सब्जियां
Uttar Pradesh के Chandauli जिले एक सरकारी स्कूल की तस्वीर वायरल हुई। जिसमें गैर जिम्मेदार मास्टर जी कुर्सी पर टांग फैलाए सो रहे हैं। वहीं बच्चे बेचारे पढ़ने की जगह सब्जी काट रहे हैं।

Chandauli, Digital Desk: उत्तर प्रदेश योगी सरकार(Yogi Adityanath) सरकारी विद्यालयों(Government School)को कान्वेंट में बदलने हेतु करोड़ों रुपया खर्चा कर रही है. ताकि सरकारी स्कूल को भी कान्वेंट स्कूल जैसी बढ़िया पढ़ाई एवं अन्य फैसिलिटी की सुविधा मिल सके। लेकिन सरकारी स्कूल में लापरवाही, अपने चरम सीमा को पार कर चुकी है।
Chandauli जिले के 2 Government Schools की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई। जिसमें मास्टर जी कुर्सी पर बैठे हुए, मेज पर टांग फैलाए खर्राटे मारते हुए नजर आए। मास्टर जी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते हुए दिखाई दिए, वहीं स्कूल के बच्चों को पढ़ाने की जगह वे सोते हुए दिखाई दिए।
दरअसल Sarkari School के दो वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया। जिसमें ABSA ने वीडियो की जांच कर कार्यवाही की भी बात कही है।
पहले वीडियो में साहबगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय में भुड़कुड़ा एवं प्राथमिक विद्यालय देहरी का है। यहां कुछ टीचर अपने पद की गरिमा का मजाक उड़ाते हुए नजर आए। जी हां, प्राथमिक स्कूल के अध्यापक बच्चों को पढ़ाने के बजाय, अपने ही छात्रों से मिड डे मील का खाना बनवाते हुए नजर आए, इस दौरान किसी ग्रामीण में वहां जाकर वीडियो बनाकर उसे Social Media पर डाल दिया।
दूसरा मामला भी में पढ़ाई के समय गुरुजी मेज पर टांग फैलाए चैन की नींद सोते हुए, बढ़िया-बढ़िया सपने देख रहे थ और बेचारे बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ते हुए नजर आ रहे थेम जब मास्टर पढ़ाएगा ही नहीं तो बच्चों को ज्ञान कैसे मिलेगा? इस वीडियो को भी रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद हड़कंप मच गया और अध्यापकों की लापरवाही पर सवाल उठाए गए।
ऊपर बताए गए इन 2 मामलों की लापरवाही के किस्सों के बाद शिक्षा अधिकारी ने कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है, मामले की जांच होगी और जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ हम कड़ी कार्यवाही जरूर करेंगे।
image source : zeenews