तेज़ होगी बुलेट ट्रेन की रफ़्तार, कम होगा वाराणसी से दिल्ली तक का सफ़र, पढ़िए इस सुपर ट्रेन के बारे में

अब आप 120 मिनट में दिल्ली से वाराणसी पहुंच सकते हैं। जेवर एयरपोर्ट बुलेट ट्रेन के वजह से अब दिल्ली से वाराणसी तक का सफर महज 120 मिनट में तय किया जा सकता है।

 
image source : cnn
2030 से शुरू होगी यह बुलट ट्रेन।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: रेलवे एवं सड़क निर्माण के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने विश्वसनीय कार्य किया है। हर कोई बढ़िया हाईवे और ट्रेन सुविधा की तारीफ कर रहे है, इसी में नरेंद्र मोदी सरकार एक और कड़ी जोड़ने जा रही है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 25 नवंबर को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास किया गया था। एयरपोर्ट के पहले फेस में 2024 तक ऑपरेशनल काम शुरू होने का अनुमान है। खास बात तो यह है कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल रूट से भी जोड़ा जाएगा, परियोजना 2030 तक कंप्लीट होने की संभावना बताती है। बताया जाता है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को एशिया का सबसे बड़े एयरपोर्ट बनाया जाएगा, जिसकी सरायकाले खां से दूरी लगभग 70 किलोमीटर है, एयरपोर्ट ग्रेटर नोएडा 28 और नोएडा से 40 किलोमीटर की दूरी पर है। रिपोर्ट के मुताबिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जाने के लिए यात्रियों को पॉड टैक्सी, एवं गाड़ी के साथ-साथ बुलेट ट्रेन की भी सुविधा दी जाएगी।

दिल्ली से वाराणसी हाई स्पीड ट्रेन:

दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लिए इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाने के लिए बुलेट ट्रेन चलाने की प्लानिंग की जा रही है। फिलहाल ट्रेन की शुरुआत राजधानी दिल्ली के सरायकाले खां से होगी और इसके बाद यह ट्रेन 20 मिनट में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंच जाएगी। यहां से यह ट्रेन खुलकर मथुरा, आगरा, न्यू इटावा, साउथ कन्नौज, लखनऊ रायबरेली, प्रयागराज और न्यू भदोही के रास्ते होते हुए अंततः वाराणसी जंक्शन पर पहुंच जाएगी। ऐसे में तत्पश्चात सफर करने वाले यात्रियों को बुलेट ट्रेन के वजह से खासा फायदा होगा, क्योंकि यह बुलेट ट्रेन आपको विमान की स्पीड से वाराणसी से दिल्ली तक का सफर तय करवाएगी।

दिल्ली और लखनऊ का सफ़र महज़ 1 घँटे में:

दिल्ली और वाराणसी के रूट में चलने वाली बुलेट ट्रेन 865 किलोमीटर का सफर तय करेगी। यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी हाई स्पीड रेल रूट पर 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। ऐसे में बताया जा रहा है कि, दिल्ली से महज 1 घंटे में यह बुलेट ट्रेन आपको लखनऊ पहुंचा देगी, वहीं लखनऊ से भी वाराणसी पहुंचने में आपको महज 1 घंटे का ही समय लगेगा। मतलब दिल्ली से लखनऊ की यात्रा 1 घंटे में और दिल्ली से वाराणसी की यात्रा 2 घंटे में। इस प्रोजेक्ट में मोदी सरकार द्वारा 2.3 लाख करोड़ रुपया खर्च किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य जल्द शुरू होने वाला है और इसे 2030 तक कंप्लीट करने का मिशन दिया गया है।

दिल्ली और वाराणसी का मिलन:

पहले भी वाराणसी और दिल्ली सफर करने वाले यात्रियों की सहूलियत के लिए रेलवे द्वारा कई सारे प्रोजेक्ट लागू किए जा चुके हैं। सबसे पहले बनारस रेलवे स्टेशन से दिल्ली रेलवे स्टेशन तक डायरेक्ट ट्रेन चालू की गई थी, पहले यह ट्रेन कैण्ट से चलती थी। उसके बाद वंदे भारत ट्रेन के जरिए वाराणसी से दिल्ली तक का सफर 8 घंटे में अब हो जाता है। उसी में सरकार अपनी तीसरी कड़ी जोड़ने जा रही है और बुलेट ट्रेन के जरिए वाराणसी और दिल्ली के बीच का सफर महज 2 घंटे का हो जाएगा।