UP ELECTIONS 2022: गोरखपुर के एक ऐसे व्यक्ति की कहानी, जिनकी उम्र है 106 साल 36वीं बार देंगे वोट, 60 बार लड़ चुके हैं चुनाव

गोरखपुर के 106 वर्षीय निवासी कन्हैयालाल गुप्ता नॉर्थ ईस्ट रेलवे मजदूर यूनियन का चुनाव लड़ चुके हैं और इस बार होने वाली उत्तर प्रदेश में चुनाव में वह 36वीं बार वोट देंगे।

 
image: tv9 bharatvarsh
उम्र 106 साल, जज़्बा और याददाश्त जवानों वाली।

गोरखपुर, Digital Desk: उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव(UP Assembly Election) में गोरखपुर के रहने वाले 106 वर्षीय निवासी कन्हैयालाल गुप्ता(gorakhpur news) की कहानी जानने लायक है। वे इस बार चुनाव में रिकॉर्ड 36वीं बार अपने मतदान का प्रयोग करने जाएंगे। नॉर्थ ईस्ट रेलवे मजदूर यूनियन के महासचिव कन्हैया लाल की उम्र 106 साल हो चुकी है। लेकिन याददाश्त और वोटिंग का जज्बा आज भी युवाओं की तरह है। वे लगातार 1952 से वोट देते हुए चले आ रहे हैं। गोरखपुर(Gorkhapurs Oldest Voter) में रहने वाले गुप्ता साहब सबसे पुराने पंजीकृत मतदाताओं में से एक हैं। जहां पर उन्होंने 1952 से ही लोकसभा विधानसभा चुनाव में मतदान दिया है। वह इस बार वोट तो देंगे ही, साथ ही खास बात यह है कि, वह 60 बार रेलवे संगठन का चुनाव लड़ चुके हैं।

पूरी बात:

हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक कन्हैया लाल गुप्ता ने बताया कि 1951 में वे मतदाता बने थे। उन्होंने याद किया कि जब 1952 में देश का पहला चुनाव(India's First Elections) हुआ था, तो उन्होंने पहली बार वोट भी डाला था। तब उन्हें पहली बार गर्व की अनुभूति महसूस हुई उन्होंने कहा कि मैंने अपनी उंगली पर स्याही को कई दिनों तक फीका नहीं होने दिया था। इसके बाद उन्होंने लगातार लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में वोट दिया। 1946 में वे रेलवे में शामिल हुए थे और रिहर्सल महासचिव का चुनाव लड़ते रहे एवं भारी मतों से विजय प्राप्त करते गए।

यह भी पढ़े:UP ELECTIONS 2022: गोरखपुर विधानसभा सीट में जबरदस्त होगा मुकाबला, सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर आजाद

गुप्ता जी की बात किया जाए तो उन्हें कुछ दिन पहले वायरस का संक्रमण हो गया था। उनकी उम्र को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल रेफर कर दिया था। लेकिन वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है और उनकी याददाश्त और वोट डालने का जज्बा इतना तेज है कि, वह इस बार अपना वोट देने जरूर जाएंगे।

चुनाव:

खास बात यह है कि आने वाले हफ्तों में पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार 5 राज्यों के लिए मतदान 7 चरणों में आयोजित किए जाएंगे। पहले चरण की शुरुआत 10 फरवरी से होगी और अंतिम चरण 7 मार्च को समाप्त हो जाएगा एवं मतगणना 10 मार्च से होगी।