Bhadohi: Diwali के दिन घर में लगी आग, 3 लोगों की मौत 2 लोग गंभीर रूप से घायल, यह है पूरी घटना

Bhadohi के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र में एक कस्बा है, जहाँ पर रह रहे  एक निवासी के घर में आग लग गई, जिसके कारण घर के तीन लोगों की मौत हो गई।

 
image source : the news agency

आग में झुलसकर मर गए 3 लोग।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले(Bhadohi) के कोतवाली गोपीगंज में दिवाली के पूर्व संध्या पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने सबके होश उड़ाकर रख दिए। कस्बे में रह रहे एक परिवार के घर में आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि इस आग में झुलस कर 3 लोग मर गए एवं दो लोग गंभीर रूप से घायल है।

क्या हुआ दीवाली के दिन:

दरअसल यह परिवार भदोही के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के कस्बे चुड़िहारी मोहल्ला के एक मकान में रहता था। इस परिवार में कई सदस्य रहते थे, दिवाली के पूर्व संध्या के दिन लगभग रात 1:00 बजे के आसपास मकान में शॉर्ट सर्किट हो गया। शार्ट सर्किट इतना तेजी से हुआ कि, पूरे घर में आग लगना शुरू हो गई, आग भी बड़ी तेजी से फैल रही थी, जिसके बाद आग ने पूरे घर को ही अपने चपेट में ले लिया। इस वक्त घर के सभी सदस्य सो रहे थे एवं जिन लोगों की मौत हुई वह घर के तीसरी मंजिल पर टीन शेड के कमरे में सो रहे थे। आग के कारण यह तीन लोग वहीं फंसे रह गए और आग में झुलस गए। बुज़ुर्ग मोहम्मद असलम और शकीला ने तो मौके पर ही अपना दम तोड़ दिया, लेकिन बाकी सदस्यों को बनारस ट्रामा सेंटर ले जाया गया। इलाज के दौरान 2 और सदस्य ने अपना दम तोड़ दिया एवं बाकी अन्य सदस्य जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।

वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर :

यह पूरा परिवार आग की चपेट में इस तरह से आया था एवं उनके fire burns इतने गंभीर थे कि करीबी चिकित्सालय में इनका इलाज नहीं हो पाया एवं उपचार के लिए इन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान 2 सदस्य ने अपनी जान गवाई एवं अन्य परिवार के सदस्य जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं।

मौके पर पहुँचे अधिकारी एवं पुलिस :

मौके पर भदोही एडमिनिस्ट्रेशन के आला अधिकारी पहुंचे एवं घटनास्थल का investigation किया। वहीं पुलिस ने भी मौके पर जांच की एवं मृत लोगों के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।