UP ELECTIONS 2022: गोरखपुर विधानसभा सीट में जबरदस्त होगा मुकाबला, सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने चुनाव लड़ेंगे चंद्रशेखर आजाद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में गोरखपुर विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

 
image: tv9 bharatvarsh
योगी बनाम चंद्रशेखर आजाद।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा(UP ELECTIONS) चुनाव काफी रोमांचक होता जा रहा है। ऐसे में हर एक दिन इस चुनाव के लिए लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है। हर दिन पक्ष विपक्ष कुछ ऐसे नहीं खेल खेल रहा है, जिससे लोगों को काफी मजा आ रहा है। ऐसा ही मजा गोरखपुर विधानसभा सीट(gorakhpur seat) में देखने को मिलेगा।

जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(yogi adityanath) के खिलाफ चुनाव मैदान में उनके सामने चंद्रशेखर आजाद रहेंगे। चंद्रशेखर आजाद(chandrashekhar azad) ने ऐलान किया है कि आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर सदर 322 से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।

विस्तार:

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने यह ऐलान किया कि, वह गोरखपुर सदर से विधानसभा चुनाव में उतरेंगे। इससे पहले खबर आ रही थी कि, समाजवादी पार्टी(samajwadi party) और आजाद समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन होगा। जिसके बाद यह प्रयास विफल रहा, इसके बाद चंद्रशेखर ने कांफ्रेंस करके ऐलान किया कि वह 2 दिन का और इंतजार करेंगे और फिर एक बड़ा ऐलान करेंगे। इसी क्रम में आज उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया। जिसमें बताया गया कि आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद अपना चुनाव गोरखपुर विधानसभा सीट से लड़ेंगे।


चंद्रशेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि ओमप्रकाश राजभर और समाजवादी पार्टी के बीच वार्तालाप हुआ, लेकिन गठबंधन की स्थिति पैदा नहीं हुई। जिसके बाद अब उन्होंने चुनाव में अकेले जाने का फैसला कर लिया है। अब देखना यह होगा कि आजाद समाज पार्टी भारतीय जनता पार्टी को कितनी बड़ी टक्कर देगी।। फिलहाल इस पर अभी योगी आदित्यनाथ का कोई बयान सामने नहीं आया है।