उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में अगले 2 दिन होगी ज़ोरदार बारिश, हवाएं चलेंगी 80 किलोमीटर की रफ्तार से, पढ़े उन ज़िलों के नाम

मौसम विभाग में उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में अगले 2 दिन तक जोरदार बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने का भी संकेत दिया है।
 
image source : Zee News

उत्तर प्रदेश, डिजिटल डेस्क: इस साल सावन निजामी मॉनसून जाते जाते ही लोगों को ठंडक का एहसास कराते हुए जा रहा है पिछले 2 दिनों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में साथी साथ दिल्ली एनसीआर में भी तेज ठंडी हवाओं के साथ साथ जोरदार बारिश भी देखने को मिल रही है लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही काले काले बादलों की आवाज आ रही है इन काले बादलों के बीच तेज तूफानी हवा और उसमें हल्की हल्की बारिश से मौसम एकदम सुहावना हो गया है मौसम विभाग ने लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में अगले 2 दिनों तक जोरदार बारिश के साथ साथ तेज हवाओं की भी भविष्यवाणी की है।

पिछले 2 दिनों से लखनऊ में धूप लोगों को सता रही थी कभी बादल तो कभी धूप उसमें धारी गर्मी पैदा हो रही थी लेकिन आप बीते दो दिनों में मौसम का रुख पूरी तरह से बदल गया है कभी हल्की बौछारें बादलों की आवाजाही विक्रम ठंडी मीठी हवाएं से लोगों का को थोड़ी राहत मिली है।

कई दिनों के बाद तापमान 24 डिग्री पर आ गया है तो वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री रिकॉर्ड हुआ इस मौसम का पूरा हाल पश्चिमी एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश में देखने को मिला।

इन 30 जिलों में अलर्ट जारी:

जैसा कि हमने बताया मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक करीब 30 जिलों में जोरदार बारिश एवं तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है।

गाजियाबाद,बाराबंकी, लखनऊ, सुल्तानपुर, सीतापुर, मथुरा, अयोध्या, शामली, मुरादाबाद, वाराणसी, संभल, बुलंदशहर, अमरोहा, बिजनौर, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, प्रयागराज, हापुर, मेरठ, बागपत, शाहजहांपुर, बलिया, हमीरपुर, जालौन, इटावा, फर्रुखाबाद, ललितपुर एवं औराई शामिल है।