परिवारिक कलह से तंग आकर वाराणसी के शिक्षक ने गाड़ी बंद कर खुद को गोली मारी, कार के पास मिला सुसाइड नोट
रविवार सुबह बाजार जाने के लिए शिक्षक घर से बाहर निकला और लाइसेंस पिस्टल से उसने खुद को कनपटी पर गोली मार दी। इसके बाद उसकी वही मृत्यु हो गई, लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

परिवारिक कलह की वजह से किया सुसाइड।
पारिवारिक कलह:
पुलिस टीम इस केस में जानकारी जुटाने में लग गई है। पुलिस के मुताबिक यह किसी परिवारिक कलर का मामला है। इसकी वजह से सुसाइड करने वाला व्यक्ति यानी की अमित ने ऐसा कदम उठाया था। खुदकुशी करने से पहले अमित ने अपनी पत्नी और एक रिश्तेदार के मोबाइल पर भी सुसाइड नोट भेजा था। फिलहाल पुलिस उसके परिजनों से पूछताछ कर रही है, घरवालों के मुताबिक जयपुरिया स्कूल में शिक्षक अमित कुमार पाठक इधर बीच कई दिनों से अवसाद में थे।
पुलिस को दी सूचना, तब तक हो गई थी देर:
अमित रविवार सुबह गाड़ी लेकर बाज़ार के लिए निकल गए थे। तभी पत्नी वंदना को सुसाइड नोट मिला, सुसाइड नोट मिलते ही पत्नी वंदना ने पुलिस को सूचना दी। इधर पत्नी के साथ साथ अमित ने सुसाइड नोट उसके ससुर को भी पकड़ाया था। अमित आगे जा रहा था और उसके ससुर-साले उसका पीछे पीछा कर रहे थे। तभी अचानक अमित ने गाड़ी खाली जगह पर घुमाई और लाइसेंस गोली से कनपटी पर चला दी।
पास में कुछ बच्चे खेल रहे थे, वह गोली की आवाज सुनकर आए तो देखा अमित मृत्य पड़ा है। मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि, अमित शिक्षक हैं, उनकी पत्नी शिक्षिका हैं और उनका एक पुत्र 12वीं कक्षा में पढ़ता है। किसी परिवारिक कलह को लेकर अमित ने यह खौफनाक कदम उठाया है।