यू.पी. बोर्ड परीक्षा 2022 में एप्लीकेशन फॉर्म की अंतिम तिथि निर्धारित

परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित की है

 
up board application form 2021
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट यू. पी. बोर्ड परीक्षा 2022 में एग्जाम देने के लिये फार्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी


प्रयागराज, डिजिटल डेस्क: उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्तमान शैक्षिक सत्र 2021-22 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कक्षाओं की परीक्षा में बैठने वाले रेगुलर एवं प्राइवेट दोनों ही परीक्षार्थियों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट निर्धारित कर दी है।

साथ ही इस बात को भी निश्चित कर दिया गया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 की फीस कितनी जमा होनी है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के निर्देश आने के बाद प्रदेश में यू.पी. बोर्ड द्वारा संचालित कॉलेजों के विद्यालय प्रशासन ने अपनी कमर कस ली है। ताकि वे अंतिम तिथि आने के पूर्व ही ही अपने विद्यालय में पंजीकृत छात्र एवं छात्राओं का हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा फॉर्म भरवा सकें।

इसीलिए अब विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने  अभिभावकों से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही तरह से संपर्क करना शुरू कर दिया है, ताकि कोई भी छात्र और छात्रा परीक्षा फॉर्म भरने से छूट न जाए, विगत कई वर्षों से यह कार्य ऑनलाइन ही संपादित किया जा रहा है। विद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से अपने कागजात एवं फीस समय से जमा करने का  निर्देश जारी कर दिया है।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित की गई अंतिम तिथि आगे बढ़ाई जाएगी अथवा नहीं इस संबंध में अभी तक कोई निर्देश नहीं है। इसीलिए अभी तक इसी तिथि को अंतिम तिथि मानकर चला जा रहा है, ताकि समय से स्टूडेंट्स का पंजीकरण कराया जा सके।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2021-22 के लिए हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट दोनों ही परीक्षाओं के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर निर्धारित की है। निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यूपी बोर्ड द्वारा हाईस्कूल संस्थागत के लिए परीक्षा शुल्क 500 रुपये एवं प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिये 700 रुपये है। जबकि यू. पी. बोर्ड ने इंटरमीडिएट रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए एग्जामिनेशन फीस 600 रुपये और प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क 800 रुपये निर्धारित किया है।

  • आवेदन अपलोड की अंतिम तिथि : 15 सितम्बर 2021.
  • ऑफिसियल वेबसाइट : www.upmsp.edu.in

कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा शुल्क बढ़ाया नहीं है, पिछले वर्ष भी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा फीस वर्तमान सत्र की भांति ही रखी गई थी।



BY SHARAD KUMAR VERMA