UP Election 2022 : चुनाव आयोग ने कानपुर के डीएम को हटाया, नेहा शर्मा को मिली जिम्मेदारी

कानपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के तौर पर काम कर चुकी हैं नेहा शर्मा
 
neha sharma ias up
नव नियुक्त डीएम नेहा शर्मा रविवार को पदभार ग्रहण कर सकती हैं।


कानपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। चुनाव आयोग ने कानपुर के जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर को हटा दिया है। उनके स्थान पर ग्रेटर नोएडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में कार्यरत नेहा शर्मा (Neha Sharma IAS) को तैनात किया गया है।

हालांकि (who is neha sharma ias ) 2010 बैच की आईएएस अधिकारी नेहा शर्मा इसके पहले भी 2013 में कानपुर में रह चुकी हैं और उस दौरान वह ज्वांइट मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात थीं। कानपुर के जिलाधिकारी अय्यर को मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है।

neha sharma ias UP

चार महीने पहले 23 सितंबर को जिलाधिकारी आलोक तिवारी के स्थानांतरण के बाद विशाख जी अय्यर को कानपुर का जिलाधिकारी बनाया गया था। इसके बाद से यह माना जा रहा था कि चुनाव विशाख जी अय्यर की देखरेख में संपन्न होगा, लेकिन चुनाव आयोग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए विशाख जी अय्यर का तबादला करते हुए उन्हें मुख्यालय से अटैच कर दिया।

neha sharma ias NEWS

उनके स्थान पर नेहा शर्मा (Neha Sharma IAS) को कानपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नेहा शर्मा वर्तमान में ग्रेटर नोएडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं।

छत्तीसगढ़ की मूल निवासी नेहा शर्मा 2013 में बतौर प्रशिक्षु के रूप में कानपुर में कार्य कर चुकी हैं। यहां पर वह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर रहीं। इसके साथ ही सदर उप जिलाधिकारी के रूप में भी उन्होंने जिम्मेदारी संभाली थी।

neha sharma ias
नेहा शर्मा यूपीएससी की परीक्षा में 66वीं रैंक प्राप्त कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुई थीं। 2014-15 में उन्नाव की सीडीओ के पद पर भी तैनात रहीं। कानपुर में जिलाधिकारी बनने से पहले विशाख जी अय्यर, मुख्यमंत्री कार्यालय में दो वर्ष तक तैनात रहे थे और उसके पहले चित्रकूट के जिलाधिकारी भी रह चुके थे।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय