UP Free Laptop Yojana 2021: अब मोबाइल और टेबलेट के साथ इन लोगों को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मिलेगा फ्री लैपटॉप

पहले खबर आ रही थी कि सरकार मोबाइल और टेबलेट फ्री में बांटेगी। लेकिन अब खबर यह आ रही है कि, उसके साथ कुछ लोगों को सरकार लैपटॉप भी देगी।

 
image source : the quint

यह लोग कर सकेंगे फ्री लैपटॉप का आवेदन।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: एक महीने बाद उत्तर प्रदेश में चुनाव का तांडव शुरू होने वाला है। चुनाव जैसे ही शुरू होगा वैसे ही हर पार्टी आपको लुभाने के लिए एक से एक तरकीब अपनाएगी। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार की तरफ से फ्री लैपटॉप योजना जारी की गई है, सरकार यह फ्री लैपटॉप वह 18 लाख अभ्यर्थियों को बांटेगी। सरकार का यह मानना है कि टेक्नोलॉजी के इस जमाने में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और इंटरनेट कनेक्शन बहुत जरूरी है। जिससे इंसान घर बैठे भी काम कर सकता है एवं पढ़ाई भी कर सकता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार अब फ्री लैपटॉप योजना भी लेकर आई है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में अभ्यर्थियों एवं आंगनवाड़ी कर्मचारियों को फ्री मोबाइल और टेबलेट बांटने की योजना प्रक्रिया शुरू की गई है। अब कुछ लोगों को प्रदेश सरकार की तरफ से फ्री लैपटॉप का लाभ उठाने का भी मौका मिल सकता है। बात करते हैं उसकी योग्यता एवं आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में।

योग्यता:

अगर आपको भी फ्री लैपटॉप उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पाना है। तो उसके लिए आपको सरकार की इन शर्तों को पूरा करना होगा-

• सरकार द्वारा सबसे पहली शर्त तो यह है कि केवल उत्तर प्रदेश स्टेट बोर्ड के स्टूडेंट्स इसका आवेदन कर सकते हैं।

• जिन्होंने यूपी बोर्ड से 12वीं पास की है, वह फ्री लैपटॉप की इस योजना का लुफ्त उठा सकते हैं। लेकिन अभ्यर्थियों को कम से कम 65% अंक होने चाहिए।

• आवेदन करने के साथ आपको इन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है जैसे कि, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर इत्यादि।

ऑनलाइन आवेदन:

सरकार द्वारा चाहे वह मोबाइल हो, टेबलेट हो या फ्री लैपटॉप हो, इन सभी चीजों का आवेदन करने के लिए ऑनलाइन सुविधा मुहैया कराई है। अगर कोई व्यक्ति आपसे कहता है कि वह आपको फ्री में लैपटॉप दिला देगा तो उसकी बातों में बिलकुल मत आए। फ्री लैपटॉप पाने के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। इसके लिए नीचे दी गई वेबसाइट पर जाकर आप और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

upcmo.up.nic.in

वेबसाइट खोलते ही आपको फ्री लैपटॉप योजना का एक कॉलम मिल जाएगा। उस कॉलम में जाकर आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है।

1800 करोड़ का बज़ट और 18 लाख़ अभियर्थियों को लैपटॉप:

बताया जा रहा है कि इस योजना के लिए सरकार द्वारा 1800 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है, जिसका लाभ 18 लाख़ अभ्यर्थियों को मिलेगा। इसके साथ-साथ सरकार ने मोबाइल और फ्री टेबलेट देने के लिए भी 3000 करोड़ का बजट पास किया है। जिससे स्टूडेंट्स और आंगनवाड़ी के कर्मचारियों को मोबाइल और टेबलेट मिलेगा।