Varanasi News: मिसेज़ इंडिया अर्थ रह चुकी श्वेता चौधरी पर पैसे का गबन करने का आरोप, वाराणसी के मंडुआडीह थाने में व्यापारी ने दर्ज़ कराया मुकदमा
मिस इंडिया अर्थ 2017 और स्वच्छ भारत के ब्रांड एंबेसडर Shweta Chaudhary पर वाराणसी के मंडुआडीह थाने में एक व्यापारी ने बकाया पैसा चुकाने और विश्वास का हनन करने का मुकदमा दर्ज किया है।

वाराणसी,Digital Desk: मिस इंडिया अर्थ 2017 रह चुकी श्वेता चौधरी(Shweta Chaudhary Fraud Case), जो इस वक्त स्वच्छ भारत के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। उनके खिलाफ बनारस के मंडुआडीह पुलिस थाने में एक मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा एक व्यापारी द्वारा किया गया है, जिसमें उसने पैसा नहीं चुकाने और विश्वास का अपराधी खनन करने का आरोप श्वेता चौधरी पर लगाया है।
व्यापारी के अनुसार 15 लाख ₹73 हज़ार चाचा चौधरी और उसके पति पर कालीन और साड़ी का बकाया है। व्यापारी की तहरीर पर आधार पर वरुण आज उनके मंडुआडीह(Varanasi) थाने में श्वेता चौधरी और उसके पति अमित चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कमिश्नरेट पुलिस की तफ्तीश में जुट गई है। मंडुआडीह थाना अध्यक्ष ने इस संबंध में पुलिस की एक टीम को मुंबई भेजने के लिए गठित किया है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र की मीरा नगर कॉलोनी के चित्रगुप्त रेजिडेंसी में रहने वाले राजीव वर्मा साड़ी का कारोबार करते है, वह मुंबई अक्सर जाता रहते है ।
विस्तार:
व्यापारी के अनुसार Shweta Chaudhary और पुराने व्यावसाहिक संबंध थे और उसी का फायदा उठाकर Shweta Chaudhary और उसके पति ने दो साल पहले 2 साल पहले 2 लाख़ 81 हज़ार रुपये उधार लिया था। यह रकम उनके SS Investment के बैंक खाते में जमा किए गए थे। इसके बाद श्वेता और उसके पति अमित चौधरी के कहने पर भदोही के कालीन कारोबारी के यहां से 9 लाख़ 77 हज़ार 508 रुपये की कालीन भी कुरियर के माध्यम से उनके मुम्बई के पते पर भिजवाए थे। इसके साथ ही 3 लाख़ 15 हज़ार की साड़ी भी भेजी गई।
यह भी पढ़े: Uttar Pradesh Viral: शादी के बीच धर्म बना रोड़ा, चाची ने बोला "मुस्लिम बनो नहीं तो भिजवा दूंगी जेल"
इसके बाद राजीव वर्मा पैसा मांगे तो श्वेता और उनके पति उनसे तकादा करें, और उन्हें गालियां देने लगे। श्वेता और उनके पति द्वारा उनको धमकी मिली कि, तुम्हे तुम्हारे पैसे नहीं मिलेंगे।जिसके बाद श्वेता और उसके पति पर केस मंडुआडीह थाने में दर्ज किया गया है। मंडुआडीह पुलिस की एक टीम भी जल्द श्वेता चौधरी के निवास पर जाएगी।