Viral News: छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, मारकर अर्धनग्न छोड़कर भाग गया युवक, हो गया गिरफ्तार

बनारस, युवती का रेप कर, उसका मोबाइल लेकर भाग गया था युवक, पुलिस ने लिया हिरासत में।
 
image source : Live VNS

वाराणसी, डिजिटल डेस्क: बनारस के टिकरी गांव में b.a. सेकंड ईयर की छात्रा की हत्या का मामला पुलिस के सामने आया और पुलिस ने इस मामले को सुलझा लिया है। छात्रा के प्रेमी गोपी नहीं उसकी हत्या की और गला दबाकर माधोपुर की झाड़ियों में उसे फेंक दिया। हत्या से पहले गोपी ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर छात्रा का फोन भी बरामद किया।

क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि वारदात की तफ्तीश के लिए क्राइम ब्रांच और रोहनिया थाने को लगाया गया था। जांच के बाद पता चला कि हत्या तो गोपी नहीं की है। गोपी पर 25000 का इनाम घोषित किया गया था, इसके पहले भी गोपी एक मासूम के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म कर चुका है और शिवपुर थाने में उसे जेल भी भेजा जा चुका था। फिलहाल वह जमानत पर बाहर था।

गोपी प्लंबर का काम करता था और उसकी प्रेमिका का घर वहां से कुछ ही दूर था। गोपी अपनी बुआ के घर रहता था और बुआ के घर आने-जाने के दौरान ही उसके छात्रा से परिचय हुआ। 3 साल से दोनों नियमित संपर्क में थे, छात्रा के परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने उसे समझाया कि गोपी दूरी बनाकर रखें। कोरोना काल में दोनों के बीच बातचीत एकदम न के बराबर हो गई। जिससे गोपी को शक होने लगा कि वह उसे छोड़ देगी।

गोपी ने अपना जुर्म कबूल करते वक्त यह बताया कि, 2 सितंबर की दोपहर जब छात्रा कॉलेज से बाहर निकली तो गोपी साइकिल लेकर खड़ा था। छात्रा को लेकर वह शुलटंकेश्वर होते हुए माधवपुर गया। छात्रा ने बताया कि उसके घर वालों को उस पर शक हो गया है इसलिए तुम मुझे दूसरा सिम कार्ड और मोबाइल लाकर दे दो। अब गोपी का शक पक्का हो चुका था और उसने उसे झाड़ियों में ले जाकर उसके सर दुष्कर्म किया और उसका गला दबा दिया। छात्रा की चीख किसी को सुनाई न दे, इसलिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। इसके बाद उसके शव को अर्धनग्न छोड़कर मोबाइल लेकर भाग गया।

इसके पहले जब छात्रा नहीं मिल रही थी और थाने में जाकर उसके परिवार वालों ने शिकायत दर्ज करने की कोशिश की तो उन्हें कानून की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिला। ऐसा करने पर उन सभी सरकारी अफसरों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस का यह कहना है कि वह दुष्कर्मी गोपी के खिलाफ रिपोर्ट तैयार कर रही है और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का अथक प्रयास करेगी।