Sonbhadra News : पत्नी ने ही मौत के घाट उतारा सोनभद्र के प्रोफेसर को, आशिक के साथ मिल के साज़िश

सोनभद्र: आपने फिल्मों में कई बार देखा होगा कि प्रेमी-प्रेमिका अपने मिलन के लिए दुनिया वालों से लड़ जाते हैं, कुछ भी कर गुज़रते हैं एक दूसरे के लिए। लेकिन बात हद से आगे तब बढ़ जाती है जब कोई अपने प्यार को पाने के लिए अपने ही पार्टनर को मौत के घात उतार दे। अक्सर देखा जाता है पति या पत्नी की हत्या में खुद उनके ही पार्टनर का हाथ होता है। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले से सामने आई है।
अभी हाल ही के दिनों में सोनभद्र के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में एक संस्कृत प्रोफेसर को बड़ी ही बेरहमी से गला रेतकर मारने की वारदात सामने आई थी। करीब पांच दिन पहले ज़िले के भाऊराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रोफेसर जगजीत सिंह की ह्त्या कर दी गई थी। इस काण्ड से पूरा मौहल्ला सकते में था। आखिर हो भी क्यों न ! सबसे चहल-पहल वाले मौहल्ले में दिन दहाड़े ऐसी हत्या ने सबको भयभीत कर दिया था। इस हत्याकांड की स्वाट टीम, सर्विलांस और सोनभद्र पुलिस ज़ोरो शोरों से पिछले पांच दिनों से तहकीकात कर रही थी। अब इस हत्याकाण्ड में आखिरकार पुलिस ने बड़ा ही सनसनीखेज़ खुलासा किया है।
हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गौर करने वाली बात यह है कि जो पत्नी पति को लहू-लुहान देख आँखों में आंसू भरे थी, उसी पत्नी ने इस हत्या की साज़िश की थी। पत्नी ने पहले प्रेमी के साथ मिलकर प्रोफेसर के खाने में नींद की गोलियां मिला दी। फिर जब वह सो गए तब तेज़ धार वाले हथियार से नींद में ही पति को मौत के घाट उतार दिया।
— Sonbhadra Police (@sonbhadrapolice) November 14, 2021
सोनभद्र के एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने यह बयान दिया कि, " पिछले दिनों दुध्धी कोतवाली क्षेत्र में 9/10 की रात में डायल 112 को सूचना मिली कि खून से लथपथ हालत में एक व्यक्ति का शव उसके घर में पड़ा हुआ है। तत्काल मौके पर पहुँची डायल 112 ने इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी। घटना के बाद मैं खुद मौका मुआयना करने घटना स्थल पर पहुँचा था। इस घटना का सफल अनावरण करना हमारी पहली प्राथमिकता थी। जिले की स्वाट टीम ,सर्विलांस व स्थानीय पुलिस को जिम्मेदारी सौपी गयी। घटना के 5वे दिन हमारी टीम ने घटना में शामिल प्रोफेसर की पत्नी व उसके प्रेमी हेमचन्द उर्फ आजाद निवासी मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया है।"
थाना दुद्धी पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा बी.आर.डी. कॉलेज दुद्धी के प्रोफेसर डॉ0 जगजीत सिंह की हुई हत्या की घटना के सफल अनावरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा दी गयी बाईट~#UPPolice pic.twitter.com/gpXFfvbRbR
— Sonbhadra Police (@sonbhadrapolice) November 14, 2021
थाना दुद्धी पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा बी.आर.डी. कॉलेज दुद्धी के प्रोफेसर डॉ0 जगजीत सिंह की हुई हत्या की घटना के सफल अनावरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा दी गयी बाईट~#UPPolice pic.twitter.com/gpXFfvbRbR
— Sonbhadra Police (@sonbhadrapolice) November 14, 2021
एसपी ने आगे जानकारी देते हुए यह भी बताया कि इस मामले में पत्नी से पूछताछ की गयी। सख्ती के बाद पत्नी ने बताया कि प्रोफेसर ने कर्ज़ा ले रखा था। जो भी धनराशि घर में आती वह कर्ज़े और शराब में चली जाती, इसी वजह से पत्नी का अफेयर हेमचन्द से शुरू हुआ। हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार और कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
Source: Punjab Kesari