वाराणसी में हुई महिला कांस्टेबल से ठगी, ज़मीन दिलाने के नाम पर 15 लाख़ रुपये की ठगी

740 sq. feet ज़मीन दिलाने के मामले में महिला कांस्टेबल से 15 लाख़ रुपये तक की ठगी।

 
image source ; saul marine
महिला कांस्टेबल ने कराई 3 लोगों के ख़िलाफ़ शिक़ायत दर्ज़।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया हैं। अगर यह ठगी किसी आम आदमी से की गई होती, तो बात समझ में आती। लेकिन अब ठगी करने वालों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि, उन्होंने पुलिस वाले को ही ठग लिया। बनारस के लालपुर थाने पर मऊ थाने में तैनात महिला पुलिस कांस्टेबल के साथ 15 लाख़ रुपए की ठगी हुई।

झूठा बैनामा:

बताया जा रहा है कि महिला कॉन्स्टेबल वाराणसी के लालपुर थाना पर मऊ में तैनात थी। वह कांस्टेबल पद पर नियुक्त थी, जिसके साथ 3 लोगों ने मिलकर लगभग 15 लाख़ रुपए तक की ठगी की। महिला कांस्टेबल ने बताया कि जमीन का बैनामा कराने के बहाने ठग करने वालों ने उससे 15 लाख़ रुपए हड़प लिए। उन्होंने पहले महिला कॉन्स्टेबल को 740 स्क्वायर फीट जमीन का प्लॉट दिखाया और बैनामा कराने के बहाने से उससे 15 लाख़ रुपए लूट लिए। जब बैनामा हो गया तो यह ठग करने वाले वहां से रफूचक्कर हो गए। महिला जब अपने प्लॉट पर पहुंची, तो पता चला कि यह प्लॉट का मालिक कोई और है। इस बात की जानकारी मिलते ही महिला लालपुर थाने पहुंची और फर्जी बैनामा कराने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

5 लाख़ रुपये कैश, 10 लाख़ का चेक:

महिला कॉन्स्टेबल ने बताया कि उसने 5 लाख़ नगद एवं 10 लाख़ रुपए का चेक दिया है। महिला कांस्टेबल का नाम सुषमा देवी है, उसने बताया कि सोयेपुर निवासी शैलेश पांडे, मोहाव गोसाईपुर के सुभाष चंद्र पांडे और श्रवण कुमार तिवारी के माध्यम से 2020 में उन्होंने एक प्लाट देखा था और पसंद आने के बाद प्लाट की कीमत तय हुई। कीमत तय होते ही महिला कॉन्स्टेबल ने भुगतान के ₹500000 नगद और ₹10 लाख़ का चेक दे दिया था। 7 सितंबर को उसकी जमीन का बैनामा उसके पक्ष में कर दिया गया। महिला ने बताया कि जब बैनामा हो गया तो वह जमीन पर कब्जा लेने पहुंची तो वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि यह प्लाट किसी और का है। महिला कांस्टेबल ने जमीन का बैनामा करने वालों को फोन किया तो, वह फोन पर बहानेबाजी करने लगे। महिला कॉन्स्टेबल जब वहां के ऑफिस में गई तो उन्होंने उसे बदतमीजी करने के बाद वहां से भगा दिया। अपने साथ धोखाधड़ी का मामला होने का महिला कॉन्स्टेबल को पछतावा हुआ, जिसके बाद उसने प्रथम वरीयता के आधार पर पुलिस से मदद की गुहार लगाई।

पुलिस का बयान:

महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है एवं पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पुलिस इस पर कड़ी कार्यवाही करेगी।