26 दिसम्बर को होगा यादव वैवाहिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन

इस कार्यक्रम के आयोजन में किसी भी तरह से सामूहिक विवाह का आयोजन नही किया जाता है
 
YADAV MARRIGE
अपना बॉयोडाटा प्रकाशित करवाना चाहते है वे 8933881881 और 9415815744 पर व्हाट्सप कर सकते है।

वाराणसी, प्रतिवर्ष होने वाली यादव वैवाहिक युवक-युवती परिचय सम्मेलन इस वर्ष 26 दिसम्बर रविवार को दिन में 12 बजे, "बाड़ा शंकर सरदार लाँन" मुकीमगंज, नजदीक काशी रेलवे स्टेशन वाराणसी में गोवर्धन पूजा समिति द्वारा आयोजित किया जाएगा।

जिसमें सभी विवाह योग्य युवक-युवती शामिल हो सकते है। इसके अलावा सभी यादव परिवार अपने पास-पड़ोस या रिश्तेदार के बॉयो-डाटा यहां भेज सकते है। जिससे विवाह करानें के लिए वर या वधु का चयन करने में आसानी होगी। इस यादव परिचय समिती की ओर से कहा गया है कि इस कार्यक्रम के आयोजन में किसी भी तरह से सामूहिक विवाह का आयोजन नही किया जाता है। यह सम्मेलन मात्र यादव परिवारों के विवाह योग्य युवक-युवती का परिचय सम्मेलन है जो मात्र डाटा लेकर उनका प्रकाशन कर नि:शुल्क वितरण करते है। वर- वधु के चयन की सारी जिम्मेदारी वर- वधु पक्ष की होती है। जो भी यादव परिवार इस वैवाहिक परिचय सम्मेलन में अपना बॉयोडाटा प्रकाशित करवाना चाहते है वे 8933881881 और 9415815744 पर व्हाट्सप कर सकते है।

बता दें कि इस कार्यक्रम में विवाह योग्य युवक-युवती का बॉयोडाटा संग्रह के अलावा महिलाओं की मेंहदी रचाओ प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण, गृहस्थ जीवन से जुड़ी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जैसे कई कार्यक्रम आयोजित होंगे और जीतने वालों को पुरस्कार  देकर सम्मानित किया जाएगा।


रिपोर्ट - आशीष यादव,  सिटी ब्लॉक संवाददाता
मिर्ज़ापुर ऑफिशियल