Breaking News : योगी सरकार ने किया ऐलान, यूपी में 16 अगस्त से खुलेंगे स्कूल
Mon, 2 Aug 2021

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने भी राज्य में 16 अगस्त 2021 से स्कूल खोलने का फैसला किया है
लखनऊ, डिजिटल डेस्क : जैसे-जैसे कोरोना महामारी से राहत मिल रही है वैसे-वैसे राज्य सराकारें अपने अपने राज्य में ढ़ील दे रही है, इसी क्रम उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने भी राज्य में 16 अगस्त 2021 से स्कूल खोलने का फैसला किया है। राज्य में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी स्कूल खोले जाएंगे।
नई गाईडलाइन के मुताबिक शुरुआत में 50 फीसदी बच्चे ही स्कूल जाएंगे। यानी बच्चे अल्टर्नेट डे स्कूल जाएंगे। इस बारे में आधिकारिक घोषणा उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा करेंगे।
जानकारी के मुताबिक स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा, इसके लिए पहले अभिभावकों को अपनी सहमति देनी पड़ेगी। अभिभावकों या फिर माता-पिता की सहमति के बाद ही बच्चे स्कूल जा सकेंगे। इसके साथ ही ऑनलाइन क्लासेस भी जारी रहेंगी।