Night Curfew : कोरोना मामलों में राहत मिलते ही Yogi Adityanathने नाइट कर्फ्यू में दी ढील

यूपी में अब रात्रि के 11 बजे से सुबह के 6 बजे तक लागू रहेगा नाइट कर्फ्यू

 
yogi adityanath night curfew
राज्य के 64 जिलों कोरोना मुक्त, 10 जिलों में भी मिले मात्र 12 नए मरीज 


लखनऊ, डिजिटल डेस्क: उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना मामलों में राहत देखते हुए राज्य में नाईट कर्फ्यू एक घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है। बता दें कि पहले नाईट कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक था जो अब बदल कर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है।  नाईट कर्फ्यू में ढ़ील देने के बाद भी राज्य सरकार ने कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है। 

बता दें कि राज्य के 64 जिलों अब कोरोना मुक्त हो गए है जबकि 10 जिलों में भी मात्र 12 नए मरीज मिले है इसके अलावा राज्य में एक्टिव कोविड केस की संख्या भी 227 रह गई है। योगी सरकार ने कोरोना आदेश जारी करते हुए राज्य में सतर्कता और सावधानी बरतने के लिए लोगों से अपील की है। यूपी में अब तक 8 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोनारोधी वैक्सीन भी लगवा चुके हैं। 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी नें मंगलवार को प्रदेश में कोविड की वर्तमान स्थिति पर समीक्षा बैठक की जिसके बाद यह फैसला लिया गया। बैठक के बाद सीएम योगी ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए प्रदेश में टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है। राज्य में 45 फीसदी लोगों को टीके की पहली खुराक भी दी जा चुकी है लेकिन अभी सावधानी रखनी जरूरी है।