जानिए प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में पूरी जानकारी, जिसमें हर महीने मिलती है 3000 पेंशन
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में। जानिए यह खास बात जिसमें हर महीने ₹3000 पेंशन मिलती है। साल 2019 में इस योजना की शुरुआत की गई थी।

जानिए खास जानकारी।
उत्तर प्रदेश, Digital Desk: प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना(Pradhanmantri Shram Yogi Maandhan Yojana) एक ऐसी सरकारी योजना है, जो असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सोशल सिक्योरिटी प्रदान करती है। इस योजना की मदद से देशभर के मजदूरों को सरकार की ओर से हर महीने ₹3000 तक की पेंशन मुहैया कराई जाती है। साल 2019 में केंद्र सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई थी। श्रम की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत अब तक 4617000 से भी ज्यादा मजदूरों ने अपना पंजीकरण कराया है।यह संख्या फिलहाल दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
विस्तार:
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 42 करोड मजदूरों को फायदा होगा। इस योजना में 18 साल से 40 साल के मजदूर आवेदन कर सकते हैं। इन्हें हर महीने किस्त के रूप में 55 से ₹200 तक 60 साल की उम्र तक देना होगा। जिसके बाद 60 की उम्र पार करते ही मजदूरों को पेंशन राशि मिलना शुरू हो जाएगी। इस परियोजना के तहत 60 की उम्र पार करते ही हर महीने मजदूरों को 3000 और सालाना ₹36000 तक मिलेंगे।
जानिए खास जानकारी:
इस योजना के तहत आपको कुछ सरकारी बातों का ध्यान रखना होगा इसमें आपकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आप की मासिक आय ₹15000 से कम होंगे चाहिए। आवेदन करने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना भी अति आवश्यक है। इस योजना का लाभ केवल रेहड़ी पटरी वाले, हेड लोडर, ईट भट्टा वाले, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू काम करने वाले, रिक्शा चलाने वाले, भूमि मजदूर एवं श्रमिक काम करने वाले लोग ही कर सकते हैं।
डाक्यूमेंट्स:
आवेदन करने के लिए आपके पास पहचान पत्र, बैंक की पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, आवेदक का पूरा पता, मोबाइल नंबर होना चाहिए।
यह भी पढ़े: हो जाओ सतर्क! अगर यह करोगे तो आपका भी WhatsApp हो जाएगा Ban, यहाँ पढ़े ज़रूरी ख़बर
आवेदन:
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा और फिर सेल्फ इनरोलमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और मोबाइल नंबर डाल के प्रोसीड करना होगा। इसके बाद आवेदक अपनी सभी जानकारी भरकर फॉर्म जमा करके प्रिंट करवा सकते हैं।
वेबसाइट: maandhan.in/shramyogi