Agra Viral News: पहले हुई व्यापारी की पत्नी और बेटी की हत्या, फिर बदमाशों ने लूट लिया पूरा घर

आगरा में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जिसमें हत्या और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है।

 
image: amar ujala

छानबीन में जुटी पुलिस।

आगरा, Digital Desk: आगरा जिले (Agra) के बाह कस्बे में बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है। बुधवार देर रात बाह के गली कल्याण सागर निवासी व्यापारी उमेश पैंगोरिया के घर में घुसकर बदमाशों ने उनकी पत्नी और बेटी की हत्या (Agra News) कर डाली। इसके बाद घर में रखें हुए सामान को लूट लिया गया। दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी पर फोर्स के साथ एसएसपी मौके पर पहुंच गई है। जांच के लिए पुलिस ने चार टीमों को लगाया है।

विस्तार:

जानकारी के मुताबिक उमेश पैंगोरिया की फुटवियर विक्रेता (Businessman wife and daughter killed by 5 people in Agra) हैं और कस्बे में उनका दो मंजिला मकान है। बुधवार देर रात (Agra Viral News) को उमेश पैंगोरिया नीचे वाले कमरे में सोए हुए थे। उनकी पत्नी कुसमा देवी (60), बेटी सविता गुप्ता (40), सविता का बेटा अनुज (11) पहली मंजिल पर बने कमरे में सो रहे थे। तभी अचानक देर रात छत से बदमाश उनके घर में घुस आए। बदमाशों ने कुसमा देवी और सविता की हत्या कर दी। इसके बाद कमरा में रखा काफी सामान लूट ले गए।

यह भी पढ़े: UP VIRAL NEWS: शादी करने के बाद दूल्हा-दुल्हन पहुंच गए थाने, दुल्हन ने कराई लूट की FIR दर्ज

बदमाशों के जाने के बाद अनुज ने नीचे आकर अपने नाना को घटना की सूचना दी। जब वह ऊपर पहुंचे कुसमा और सविता मृत मिलीं। कमरे में सामान बिखरा हुआ था। सूचना मिलते ही थाना पुलिस पहुंच गई। वारदात के चश्मदीद अनुज ने बताया कि, घर में पांच बदमाश घुस आए थे। अनुज ने किसी तरह छिपकर अपनी जान बचाई। डकैती और दोहरे हत्याकांड से कस्बे में सनसनी फैल गई है। तमाम लोग व्यापारी के घर पर जुट गए।

घटना के संबंध में एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि, प्रथम दृष्टया मुंह दबाकर मां-बेटी की हत्या की है। डॉग स्क्वायड और फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए लिए है। घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमें बनाई गई हैं। उधर, जानकारी मिली है कि व्यापारी ने छह महीने पहले जरार में 27 लाख रुपये में अपना प्लॉट बेचा था, उनकी बेटी तलाकशुदा है। वह अपनी बेटे के साथ यहीं रहती थी।