Delhi Viral News: वाशिंग मशीन में मिला 7.5 लाख़ रुपये का कैश, बिजनेसमैन के ड्राइवर को फंसाकर महिला ने लूटे थे पैसे
दिल्ली पुलिस ने 40 लाख़ रुपए की लूट के मामले का खुलासा करते हुए, सबके सामने सच को पेश किया। वॉशिंग मशीन में 40 लाख़ रुपए को कैश बरामद हुआ।

पांच आरोपी गिरफ्तार।
दिल्ली, Digital Desk: दिल्ली पुलिस (Delhi) ने 40 लाखों रुपए की लूट के मामले में मास्टरमाइंड महिला समेत पांच अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरी वारदात में बिजनेसमैन का एक ड्राइवर भी शामिल था। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से लगभग 1457000 रुपए का कैश (Cash found in Washing-Machine Delhi) बरामद किया है। साथ ही दो पिस्टल समेत छह जिंदा कारतूस भी तलाशी में मिले हैं। आरोपियों की पहचान पश्चिम विहार के रईस अहमद, राकेश, हेमा बसंती, नरेश कुमार और कमल के तौर पर हुई है।
डीएसपी नॉर्थवेस्ट रंगनानी ने बताया कि, 28 जनवरी को पीतमपुरा इलाके में 40 लाख़ रुपए की लूट की वारदात सामने आई थी। रिपोर्ट के मुताबिक बिजनेसमैन राजेश बंसल के पास 6 साल से काम कर रहा सूरज 24 जनवरी को अपने मालिक के बिजनेस पार्टनर के घर में से 40 लाख़ रुपए का कैश लेकर बाहर निकला था। वह ड्राइवर राकेश के साथ कार में पीतमपुरा जा रहा था, इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने गाड़ी का पीछा किया और हथियार दिखाकर पैसों का बैग लेकर भाग निकले।
दोस्त के साथ लूट की साज़िश:
सूचना के मुताबिक पुलिस (Delhi News) ने मामले की जांच की तो ड्राइवर नरेश कुमार पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ड्राइवर ने इस मामले में अपने हाथ खड़े कर लिया और सच स्वीकार लिया। उसने बताया कि लूट की मास्टरमाइंड उसकी फ्रेंड हेमा बसंती है। वह कई अपराधियों के संपर्क में रहती है, महिला का साथी कमल थाने का घोषित अपराधी भी है। पुलिस ने दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
ड्राइवर ने हेमा को 40 लाख रुपए लेकर आने के बारे में जानकारी दी थी, इसके बाद लूट (Delhi Loot Case) का प्लान बनाया था। साथ ही उन्होंने लूट को अंजाम दिया फिर इन सबने इस रकम को आपस में अपना हिस्सा लेकर बांट लिया। गिरफ्तार रहीश पहले भी कई आरोपों में शामिल हो चुका है। हाल ही में वह जेल से पैरोल पर छूट कर बाहर आया था।
14 लाख 57 हज़ार बरामद:
इस वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर बदमाश लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। लेकिन पुलिस ने सर्विलांस की मदद से इनसब को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन आरोपियों के पास से लगभग 1457000 रुपए का कैश बरामद कर लिया है, जो इन आरोपियों ने आपस में बांटा था। रहीश के पास ₹750000 वाशिंग मशीन में बरामद किए गए। वही हेमा ने तो चालाकी से इन पैसों से सोने के जेवर खरीद लिए थे।