HIJAB CONTROVERSY: कर्नाटक से जौनपुर तक पहुँचा हिजाब विवाद, छात्रा ने क्लास से बाहर करने का प्रोफेसर पर लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश के जौनपुर तक पहुंचा हिजाब विवाद, छात्रा और प्रोफ़ेसर की बहस को लेकर प्रोफेसर ने क्लास से बाहर निकाला।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: कर्नाटक (Karnataka) में हिजाब को लेकर बड़ा तेज़ी से विवाद चल रहा है। ऐसे में अब उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले (Jaunpur) में भी यह विवाद पहुंच गया है। तिलधारी सिंह डिग्री कॉलेज में एक छात्रा ने यह आरोप लगाया कि, कॉलेज में हिजाब पहनकर जाने पर राजनीति विज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर ने उसे फटकार लगाते हुए यह कह दिया कि, यह सब काम पागल करते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर पर छात्रा ने आरोप लगाया कि, उसे क्लास से बाहर निकाल दिया गया। आरोप लगाने वाली छात्रा जरीना B.A. फाइनल ईयर की छात्रा है।
घटना:
जरीना का आरोप है कि, बुधवार दोपहर 2:00 बजे वह क्लास में हिजाब पहन कर चली गई। जिसके बाद जब वह अपनी सीट पर बैठने जा रही थी, तभी क्लास ले रहे प्रोफेसर त्रिवेदी ने उसे रोक दिया और कहा कि बार-बार मना करने के बाद भी इस तरह की ड्रेस (KARNATAKA HIJAB CONTROVERSY) पहनकर क्यों आती है। जिसपर छात्रा ने उन्हें जवाब दिया कि, वह अपना सर ढकने के लिए हिजाब पहनती है। आरोप है कि, प्रोफेसर ने बताया कि यह सब काम पागल लोग करते हैं। बुर्के को उतार कर फेंकना चाहिए। इसके बाद छात्रा कॉलेज प्रशासन से बिना शिकायत करे, रोते हुए घर पहुंच गई। घर पहुंचकर उसने यह सब बात परिजनों को बताई।
कॉलेज और थाने में शिकायत:
इसके बाद यह मामला मीडिया की जानकारी में आया, परिजनों के मुताबिक गुरुवार को मामले की शिकायत थाना और कॉलेज में वह करेंगे। इस पूरे प्रकरण पर शिक्षक प्रशांत त्रिवेदी का कहना है कि, कक्षा में राजनीति विषय पर चर्चा होते हुए छात्रा हिजाब पहनकर पहुंच गई। ऐसे में वह छात्रा उठकर जोर-जोर से चिल्ला कर अपनी बात रखने लगी, मैंने उसे कहा कि वह शांत होकर बैठ जाए। वह किस ड्रेस में आ रही है इसको रोकने का काम उनका नहीं है, यह कॉलेज प्रबंधन और प्रिंसिपल का फैसला है। इस बात को लेकर क्लास की छात्रा से भी पूछा जा सकता है।
प्रिंसिपल ने कहा:
वही कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आलोक सिंह ने बताया कि, अभी इस बारे में हमें कुछ पता नहीं है। और नाही किसी ने इस तरह की शिकायत उनसे की है। मैं शाम 6:00 बजे तक कॉलेज में ही था, मुझे केवल कॉलेज ड्रेस (JAUNPUR NEWS) से मतलब है, ताकि इतना साफ हो सके कि वह मेरे कॉलेज की है। इसके बाद कोई क्या पहनता है, किस धर्म का है, मुझे कोई आपत्ति नहीं है।