Delhi Viral News: ओवन में मिली 2 महीने की बच्ची की लाश, माँ ने की मारने की कोशिश

दिल्ली में एक निरदई माँ ने अपने 2 महीने की बच्ची को ओवन में रखकर मारने की कोशिश की।

 
image: lokmat
गला घोंटकर बच्ची को मार डाला।

दिल्ली, Digital Desk: आखिर कोई माँ इतनी बेरहम भी हो सकती है, इसकी बानगी राजधानी के चिराग दिल्ली (Delhi) इलाके में देखने को मिली, जहां 2 महीने की अनन्या को उसकी ही माँ (Mother kills her 2 month old daughter) ने गला घोंटकर मार डाला। अनन्या का कसूर सिर्फ इतना था कि वह लड़का नहीं लड़की थी। आरोपी महिला डिंपल कौशिक इसी बात से परेशान थी। इसलिए उसने बेटी को मारने का फैसला किया और उसकी लाश माइक्रोवेव में छिपा दी। पड़ोसियों और सास की शिकायत पर पुलिस ने जांच की, तब अनन्या की लाश मिली।

विस्तार:

डिप्टी कमिश्नर बेनिता मेरी जयकर ने बताया कि उन्हें सोमवार दोपहर करीब 3:15 pm बजे मामले की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की, शुरुआत में ही पुलिस को माँ (Mother kills Daughter) डिंपल पर हत्या करने का शक हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

दरअसल, डिंपल लड़की पैदा होने से परेशान थी। इस बात पर कई बार उसका पति से झगड़ा भी हुआ था। अनन्या के अलावा दंपति का एक 4 साल का बेटा भी है। बच्ची की मौत के बाद महिला ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया था।

यह भी पढ़े: UP VIRAL NEWS: वह रोती रही, चिल्लाती रही, लेकिन कोई उसकी मदद को सामने नहीं आया

सोमवार को बच्ची के पिता अपने डिपार्टमेंटल स्टोर पर थे। डिंपल और बच्ची के अलावा घर में कोई और मौजूद नहीं था। उसी दौरान मौका पाकर डिंपल ने बच्ची का गला घोंट डाला। इसके बाद उसकी लाश को माइक्रोवेव में छिपा दिया और दूसरे कमरे में जाकर बेटे को पीटने लगी।

पड़ोसियों की शिकायत पर जब पुलिस वहां पहुंची तो डिंपल ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। जब पुलिस खिड़की से अंदर पहुंची तो मां-बेटा दोनों बेहोश मिले। अनन्या वहां नहीं थी। इसके बाद पड़ोसियों और बच्ची की दादी ने मिलकर पूरे घर में उसकी तलाश की, तब जाकर अनन्या का शव दूसरी मंजिल पर रखे एक ओवन के अंदर मिला। फिलहाल पुलिस ने आरोपी माँ को गिरफ्तार कर लिया है।