UP VIRAL NEWS: वह रोती रही, चिल्लाती रही, लेकिन कोई उसकी मदद को सामने नहीं आया

लखनऊ में एक लड़की को युवक ने बाल पकड़कर सड़क पर पीटना शुरू कर दिया।

 
IMAGE: BHASKAR

वह चिल्लाती रही, लेकिन कोई बचाने नहीं आया।

लखनऊ, Digital Desk: लखनऊ (Lucknow) में शनिवार रात एक युवती को बीच सड़क बाल पकड़कर खींचते और पीटते हुए युवक का वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें लड़की खुद को बचाने के लिए चिल्ला रही है। वहीं आसपास के लोग और राहगीर तमाशबीन कर देखते हुए गुजर रहे हैं। पुलिस वीडियो के आधार पर दोनों के विषय में जानकारी जुटाकर थाने ले आई। जहां युवती ने युवक के खिलाफ कोई भी कार्रवाई न करने की बात कह वापस लौट गई। वहीं गोमतीनगर विस्तार थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए युवक के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया।

मुझे बचाओ:

भाई बचालो कोई मुझे बचालो... प्लीज आंटी मुझे बचालो, वो यह कहकर एक युवती चीखती रही थी। जिसको एक युवक बाल पकड़कर पीट रहा था, लेकिन कोई उसे बचाने की जगह उसे देखते हुए आग निकलते रहे। एक महिला ने हिम्मत जुटा कर युवक को टोका तो पहले तो युवती (BOYFRIEND BEATS GIRLFRIEND) को छोड़ दिया, लेकिन दोबारा अपने मोबाइल के लिए पीटने लगा। यह 1.28 मिनट का वीडियो शनिवार रात को वायरल हुआ। जिसमें एक युवती को उसका ब्वायफ्रैंड उसको पीट रहा था और उसके परिचित तमाशबीन बनकर खड़े थे।

यह भी पढ़े: UP Viral News: बाइक की नंबर प्लेट पर लगा था "बोल देना पाल साहब आए थे", पुलिस ने चढ़ाया हत्थे

चार से लिव-इन-रिलेशन में:

गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात 9 बजे के करीब एक VIDEO VIRAL हुआ। जिसमें युवती को एक युवक बाल पकड़कर खींच रहा है, युवती बचाने की गुहार लगा रही है। जांच में सामने आया कि, यह वीडियो थाना क्षेत्र के रामआसरे नगर का था। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर जाकर मारपीट करने वाले युवक एवं पीड़ित युवती को थाने ले आई। जहां युवती ने बताया कि, वह दोनों प्राइवेट नौकरी करते है। दोनों की चार साल पहले दोस्ती हुई थी। जिसके बाद दोनों लिव-इन-रिलेशन में रह रहे है। शनिवार को मोबाइल को लेकर विवाद हो गया। वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती है, युवती बिना शिकायत के घर लौट गई। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक परमदीप सिंह को हिरासत में लेकर शांति भंग की (151) की कार्रवाई की गई है। युवती सीतापुर की रहने वली है। वहीं पंजाब निवासी इंद्रमोहन का बेटा परमदीप के विषय में अन्य जानकारी जुटाई जा रही हैं।