LUCKNOW VIRAL NEWS: प्रदेश की राजधानी में मजदूरों को लालच में फसाया, बनाया फर्जी मरीज फ़िर 100 मजदूरों को इलाज के बहाने बनाया बंधक

राजधानी लखनऊ में अस्पताल में मजदूरों की ओर से हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के बाद पता चला कि, 100 मजदूरों को लालच दिया गया और फिर मेडिकल कॉलेज में उन्हें बंधक बना दिया गया।

 
images: shiksha
कॉलेज का मेडिकल हेड भी गिरफ्तार।

लखनऊ,Digital Desk: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक बेहद हैरान करने वाला किस्सा सबके सामने आया है। जहां दिहाड़ी मजदूरों (Daily Waged Workers Kidnapped by Lucknow Medical College) को पैसों का लालच देकर फंसा दिया गया। मजदूरों को बताया गया कि, आपको नाटक करके बेड पर लेटना होगा, ताकि आप बीमार लगे। जिसके बाद काम की तलाश में मजदूर पैसों के लालच में आ गए और बिस्तर पर लेट गए। लेकिन मजदूरों ने उसके बाद हंगामा शुरू किया, इसके बाद तत्काल प्रभाव से मेडिकल टीम वहां पर पहुंची और पुलिस को भी सूचना दी गई। एनसी सक्सेना मेडिकल कॉलेज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

विस्तार:

दअरसल, मामला राजधानी के ठाकुरगंज (Lucknow News) इलाके का है। पुलिस की बताई गई जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने बताया कि हमारे पास एक शख्स आया। उसने हमें खाने का और पैसों का लालच दिया, इसके बाद हमें अस्पताल लेकर गया। जहां पर खाने के लिए दलिया दिया गया और बेड पर लेटने को कहा गया। जिसके बाद बताया गया कि आपको डॉक्टर देखने आएंगे, मगर थोड़ी देर बाद इंजेक्शन लगा दिया गया और वीगो भी लगाया गया। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया है कि, मान्यता के लिए अस्पताल में नेशनल मेडिकल कमिशन की ओर से निरीक्षण होने वाला था। इसी सिलसिले में खेल खेला गया। फिलहाल और जांच पड़ताल के लिए पुलिस इस कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़े: Madhya Pradesh Viral News: गुंडागर्दी की हद, युवक को निर्वस्त्र कर जलती लकड़ी से दागा, मोबाइल चोरी का था शक

पीड़ित का दर्द:

बात यह है कि, कुछ पैसों की लालच में मजदूर अस्पताल की बातों का शिकार हो गए। पीड़ितों ने बताया कि, काम की तलाश में वे अपने अड्डे पर बैठे थे। इसी दौरान एक आदमी आया और बोला कि सबको वह ₹400 दिलाएगा, जितने भी लोग साथ में हैं उन सबको ले चलो। ऐसे में पीड़ित ने कहा कि, बाबू जी कह रहे थे की वहां पर काम कुछ नहीं होगा, बस तुम्हें बिस्तर पर लेट कर नाटक करना होगा। हालांकि उस शख्स के झांसे में आकर पीड़ित ने अपने 10 से 15 साथियों को लिया और वहां चला गया। उसके बाद मजदूरों को खाने में दलिया दिया गया। लेकिन जब अस्पताल वालों ने उनका खून निकालना चाहा, तो उन्होंने इस बात पर आपत्ति जताई, जिस पर उन्होंने कहा कि सुई लगेगी तभी आप लोग मरीज लगोगे। इसके बाद उन्हें बाहर नहीं जाने दिया गया है। यहां तक कि शौचालय के लिए भी उन्हें जाने की अनुमति नहीं थी। कम से कम ऐसा 250 लोगों के साथ किया गया।

पुलिस:

लखनऊ डीसीपी पश्चिम के मुताबिक एक मजदूर ने शिकायत की कि, एमसी सक्सेना ग्रुप ऑफ कॉलेज में कुछ मजदूरों को अलग-अलग जगहों पर ले गया गया और 400-500 का लालच देकर, उन्हें बंधक बनाया गया। इसके साथ ही उनका अवैध रूप से इलाज भी किया जा रहा है। हालांकि जिन लोगों का इलाज किया गया है, वह अभी पूरी तरह से स्वस्थ है। ऐसे में पुलिस ने मेडिकल हेड को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है।