Jaunpur Viral News: पहले खुद को किया किडनैप फिर रची मनगढंत कहानी, पिता से ही माँगे 10 लाख़ रुपए

बेटे के अपहरण का मैसेज मिला तो पिता भागकर पुलिस थाने पहुंचा।

 
image: india today
पुलिस ने किया केस का पर्दाफाश।

 

जौनपुर, Digital Desk: छोटी उम्र में बच्चों को कभी-कभी पैसों का ऐसा लालच हो जाता है कि, वह पैसा पाने के लिए कुछ भी कर जाते हैं। अक्सर वह गलत रास्ते पर निकल जाते हैं, उसके बाद उनके परिवार को शर्मसार होना पड़ता है। ऐसा ही कुछ जौनपुर के इस घर में हुआ जहां बच्चे ने पिता से की ₹10 लाख़ की रंगदारी मांग डाली। जौनपुर (Jaunpur) मुंगराबादशाहपुर का एक युवक खुद के ही अपहरण की कहानी गढ़कर अपने पिता से दस लाख रुपये की फिरौती की मांग की, हालांकि पुलिस की सक्रियता से सच्चाई सबके सामने आ गई।

विस्तार:

सराय कांशी गांव निवासी धर्मराज सरोज का बेटा चंदन सरोज (23) बाइक लेकर जौनपुर  (Jaunpur News) गया था, शाम हो गई, लेकिन  वह अभी तक घर नहीं लौटा था। रात में उसने पिता के मोबाइल पर WhatsApp Message भेजा। इसमें खुद के अपहरण की बात बताई और दस लाख रुपये फिरौती की भी माँग की।

यह भी पढ़े: UP VIRAL NEWS: माँ के इलाज के दौरान युवक को हुआ नर्स से प्यार, शादी का दबाव बनाया फिर छेड़छाड़, चप्पल से हो गई पिटाई

मैसेज (Boy kidnaps himself and asks 10 lakh rupees from father) मिलते ही उसके पिता रात घबराते हुए भागकर पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी और WhatsApp मैसेज भी दिखाया। पुलिस ने उसके मोबाइल लोकेशन को ट्रेस किया। लोकेशन मिलते ही पुलिस मंगलवार दोपहर बांदा जनपद के एक रेंटोरेंट पहुंच गई। वहां से रात में आठ बजे बाइक और युवक को थाने लेकर आई।

वहां पूछताछ हुई तो युवक ने स्वीकार किया कि उसने खुद ही मैसेज भेजा था। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सदानंद राय ने बताया कि युवक को बरामद कर उसके पिता के सिपुर्द कर दिया गया । उसने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची थी।