Baghpat Viral News: बंदर ने पुलिस वालों को किया परेशान, फ़ोन उठाकर भागा
बागपत में एक बंदर ने पुलिस वालों को जमकर परेशान किया।

फ़ोन उठाकर भागा बन्दर।
बागपत, Digital Desk: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के बागपत (Baghpat) जिले में बुधवार सुबह एक बंदर की शरारत ने बिनौली थाने की पुलिस को 1.30 घंटे तक छकाया। बंदर (Monkey snatches phone of police inspector) सुबह इंस्पेक्टर साहब के आवास से सीयूजी नंबर वाला मोबाइल उठाकर भाग गया। बंदर से मोबाइल वापस लेने में इंस्पेक्टर समेत सभी पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए है। खूब खतिरदारी कराने के बाद बंदर मोबाइल को छत पर छोड़कर चला गया, तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।
विस्तार:
हुआं यूं कि सुबह के समय इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी अपने आवास पर नाश्ता कर रहे थे। उनका मोबाइल उनके पास रखा हुआ था, तभी छत के रास्ते से एक बंदर आवास में घुसा और मोबाइल उठाकर वहां से भाग गया था। इंस्पेक्टर साहब ने शोर मचाते हुए बंदर का पीछा करना शुरू कर दिया। थाने पर तैनात पुलिस कर्मी भी बंदर के पीछे दौड़ पड़े, लेकिन बंदर ने मोबाइल नहीं छोड़ा।
यह भी पढ़े: UP VIRAL NEWS: तख़्ते में "मैं आत्मसमपर्ण करना चाहता हूँ, पुलिस मुझे गोली न मारे" लिखकर थाने पहुंचा
बंदर की खूब करनी पड़ी खातिरदारी:
किसी पुलिसकर्मी ने बंदर को केला का लालच दिया तो कोई उसे रोटी डाल रहा था। हालांकि, बंदर ने केला भी चखा और रोटी भी खाई, लेकिन मोबाइल नहीं लौटाया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार बंदर मोबाइल को छत पर छोड़कर चला गया। इसके बाद ही पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।
बागपत जिले के बिनौली थाने के इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार त्यागी ने बताया, नाश्ता करते वक्त बंदर फोन उठाकर ले गया था, साथियों ने बंदर को केला और रोटी डाली तब जाकर वह छत पर फोन छोड़कर भाग गया।