Muzaffarnagar Viral News: शादी की खुशियां मातम में तब्दील, बारात उठने के बज़ाय उठेगी अब दूल्हे की अर्थी
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक परिवार की खुशियां मातम में बदल गई, जब एक दूल्हे की बारात से पहले मृत्यु हो गई।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar News) में एक परिवार के शादी (Wedding News) की खुशियां मातम में तब्दील हो गई, अब बारात निकलने से पहले ही दूल्हे (Groom News) की मौत हो गई। मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना क्षेत्र के कुटबी गांव में दिल्ली पुलिस के सिपाही के पद पर कार्यरत युवक की बारात निकलने की तैयारी हो रही थी, बारात रवाने होने से कुछ समय पहले ही दूल्हा छत से गिर गया और उसकी वही पर मौत हो गई।
विस्तार:
दरअसल, मृतक दूल्हे का नाम (Man falls from terrace before marriage in Muzaffarnagar) अनुज था, जो दिल्ली पुलिस में सिपाही था। रविवार को उसकी शादी थी और बारात Ghaziabad के लोनी जाने वाली थी। उससे पहले ही उसकी दर्दनाक मृत्यु से इलाके में हड़कंप मच गया। माना जा रहा है कि, दूल्हा छत पर मोबाइल से बात कर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह धड़ाम से नीचे जा गिरा। छत से गिरने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हिंदी अखबार अमर उजाला की खबर के मुताबिक, दूल्हे अनुज की बरात रविवार को गाजियाबाद के लोनी जाने वाली थी, जिसके लिए घर में पूरी तैयारी हो गई थी। रविवार की सुबह बारात जाने की तैयारी हो रही थी, घर पर जश्न का माहौल था, तभी अचानक इसी दौरान अनुज के मोबाइल पर किसी का फोन आ गया और वह बात करते-करते छत पर चला गया। छत पर पैर फिसलने की वजह से उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है।