Meerut Viral News: कचरे के ढ़ेर में पाया गया नवजात बच्चा, कटा था एक हाथ-एक पैर

मेरठ में एक नवजात बच्चा मृत पाया गया, जिसका एक हाथ और एक पैर कटा हुआ था।

 
image: india.com

मेरठ में एक शर्मनाक हरकत।

मेरठ, Digital Desk: एक ओर जहां बच्चे के लिए (Dead baby found in Garbage) लोग धर्मस्थलों पर जाकर मन्नत तक मांगते हैं, वहीं बेटी होने पर कुछ लोग अब भी नवजात को कूड़े के ढेर में फेंक रहे हैं। मेरठ (New born baby found dead in Garbage) में सोमवार को तहसील के पीछे जली कोठी की बाउंड्री के पास कूड़े के ढेर में नवजात बच्ची का शव मिला। बच्ची का एक हाथ और एक पैर कटा हुआ था। पुलिस जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे कोई तांत्रिक क्रिया या अन्य मंशा तो नहीं है। देहलीगेट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। डीएम और एसएसपी को भी मामले की रिपोर्ट भेजी गई है।

यह भी पढ़े: Mirzapur News: 10 साल पहले की थी भाई-भाभी की हत्या, अब मिली उम्रकैद की सज़ा

विस्तार:

देहली गेट (Meerut News) पुलिस को सूचना मिली कि कूड़े के ढेर में नवजात बच्ची का शव पड़ा है। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। यहां लोगों की भीड़ भी जुट गई, पुलिस ने जानकारी ली तो कुछ लोगों ने आशंका जताई कि बेटी (MEERUT) होने के बाद इसके माता-पिता ने ही शायद यह कृत्य किया हो। 

बच्ची के हाथ और पैर कटे हुए देखकर यहां मौजूद कुछ लोगों ने तंत्र-मंत्र (Meerut Viral News) का भी शक जाहिर किया। ऐसी आशंका को देखते हुए पुलिस ने आसपास के अस्पतालों से जानकारी जुटाई है, ताकि पता चल सके कि, बच्ची का जन्म कहां, कब और किससे हुआ है। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया (MEERUT) का कहना है कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसकी रिपोर्ट से स्पष्ट होगा कि मौत सामान्य या फिर कुछ और मामला है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।