Rampur Road Accident: बेटी की डोली की जगह अब उठेगी घर से पिता की अर्थी, स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी, 5 लोगों की मौत

सड़क हादसे में पूरन दिवाकर समेत पांच लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को ही पूरन दिवाकर की बेटी की वैवाहिक रसम थी।

 
image: ANI AND NAI DUNIYA
शनिवार को आने वाली थी बारात।

उत्तर प्रदेश, Digital Desk: टांडा थाना क्षेत्र के सकीमपुर गांव के निकट एक मारुति गाड़ी स्पीड ब्रेकर से अनियंत्रित होकर पूरी पलट गई। इस मारुति ईको गाड़ी (Rampur News) में लगभग 6 लोग सवार थे, जिसमें से 5 लोगों की मौत सड़क हादसे (Rampur Road Accident) में हो गयी। गाड़ी का चालक गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। पूरन दिवाकर समेत पांच लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को पूरन दिवाकर की बेटी की एक वैवाहिक रस्म थी और शनिवार को उसके घर बारात आनी थी। लेकिन बरात की शहनाई के पहले घर में मौत की चीख-पुकार मच गई।

विस्तार:

मुरादाबाद के जयंतीपुर मोहल्ला थाने मझोला निवासी (Rampur) पूरन दिवाकर की बेटी गीता का रिश्ता उत्तराखंड के काशीपुर के निकट सुल्तानपुर पट्टी निवासी कन्हैया दिवाकर के साथ तय हुआ था। शुक्रवार को पूरन दिवाकर की बेटी गीता की शादी की रस्म थी, जिसके लिए पूरन दिवाकर अपने रिश्तेदारों और परिचितों के साथ सुल्तानपुर पट्टी गए थे। देर रात वह वहां से वापस लौट रहे थे, तभी अचानक 9:00 बजे यह हादसा हुआ।

पुलिस के अनुसार गाड़ी स्पीड ब्रेकर पर रफ्तार में चढ़कर अनियंत्रित हो गई, जिसके बाद बेकाबू होकर गाड़ी पूर्ण रूप से पलट गई। ऐसे में 5 लोगों की वहीं पर मृत्यु हो गई, जबकि चालक हरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गए और घायल चालक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भिजवा दिया है, हादसे की खबर सुनते ही परिजन भी रामपुर पहुंच गए।

यह भी पढ़े: Mirzapur News : एमएलसी नामांकन के पहले दिन मात्र 1 प्रत्याशी ने लिया पर्चा

डोली की जगह उठेगी अर्थी:

सड़क हादसे (Rampur Maruti Eeco Road Accident)  में पूरन दिवाकर समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई। शुक्रवार को पूरन दिवाकर की बेटी की शादी की रसम थी, तो शनिवार को बारात आनी थी यानी उसकी शादी होने वाली थी। लेकिन बरात की शहनाई की जगह घर में मातम की लहर छा गई, एक साथ ही घर के 5 लोग इस तरह से चल बसे और एक हादसे ने इस घर में खुशियों के माहौल को गम में बदल दिया। जहां शनिवार को बेटी की डोली एवं कन्यादान करके पिता उसे विदा करते, लेकिन अब पिता की अर्थी को विदा होते बेटी को देखना होगा। घटना सुनते ही वर पक्ष के परिजन रात को ही मौके पर पहुंच गए।