Varanasi News: बाप-बेटी के रिश्ते को किया शर्मसार, सालों तक करता रहा बेटी का रेप
बनारस के बजरडीहा क्षेत्र के मुर्गिया टोला में रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति पर उसकी 20 साल की शादीशुदा बेटी ने लंबे समय से रेप करने का आरोप लगाया है।

वाराणसी, Digital Desk: वाराणसी (Varanasi) में बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का एक प्रकरण सामने आया। बनारस के बजरडीहा क्षेत्र के मुर्गिया टोला में रहने वाले 50 वर्षीय व्यक्ति पर उसकी 20 साल की शादीशुदा बेटी ने लंबे समय से रेप करने का आरोप लगाया है। युवती की शिकायत के आधार पर भेलूपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को उसके पिता (Father rapes her daughter) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
शादी के पहले से कर रहा था रेप:
पीड़िता ने भेलूपुर थाने की पुलिस को बताया कि,
" साड़ी का छपाई का काम करने वाला उसका पिता उसके साथ कई साल से रेप कर रहा है। विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी देता था। तकरीबन पांच माह पहले उसकी शादी हो गई तो उसे लगा कि अब वह अच्छे से रहेगी और उसे नर्क से मुक्ति मिलेगी। लेकिन नहीं उसका पिता कभी उसके ससुराल आकर तो कभी मायके बुलाकर उसके साथ रेप करने लगा।"
वाराणसी
— भारत समाचार (@bstvlive) April 21, 2022
➡बेटी ने पिता पर लगाया बलात्कार का आरोप
➡बीते कई सालों से दुष्कर्म करने का लगाया आरोप
➡पीड़िता ने वाराणसी पुलिस से की शिकायत
➡आरोपी पिता के खिलाफ भेलूपुर थाने में मुकदमा।#Varanasi
यह भी पढ़े: मिर्ज़ापुर में शर्मसार करने वाली घटना, कथित शिक्षक ने 10 वर्षीय छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
पिता की घिनौनी करतूत से जब वह आजिज आ गई तो हिम्मत जुटाते हुए उसने अपने पति को आपबीती सुनाई। इस पर उसके पति ने उसके पिता से पूछताछ की। पति का सहयोग पाकर वह भी साहस जुटा कर पुलिस को तहरीर दी और पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में भेलूपुर थाना प्रभारी रमाकांत दुबे ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती को मेडिकल मुआयना के लिए भेजा गया है, आरोपी जल्द ही जेल की सलाखों के पीछे होगा।